/sootr/media/media_files/cPwTU6ixU4VdPjdBUmHw.jpg)
Singrauli Borewell Accident : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में हुई बोरवेल घटना पर सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने कड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारी सहायक यंत्री और कार्यपालन अधिकारी पर कार्रवाई की गई है। साथ ही भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
लापरवाही बरतने के चलते हुई कार्रवाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगरौली जिले के उपखंड देवसर के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री एमएल पटेल और जनपद पंचायत चितरंगी के तत्काीलन मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिशचंद्र द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई बोरवेल, नलकूप और ट्यूबवेल के सत्यापन में लापरवाही बरतने के कारण की गई है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक तीन साल की बच्ची की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई। बच्ची सोमवार को देर शाम बोरवेल में गिर गई थी। बच्ची को निकलने के लिए 5 घंटे तक एसडीआरईएफ की टीम ने रेस्क्यू चलाया। जब तक बच्ची को बाहर निकाला गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रेस्क्यू टीम ने बताया कि बोरवेल में बारिश का पानी भरा था। बच्ची उसमें गिरी तो बच नहीं सकी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक