सेप्टिक टैंक में मिले 4 युवकों के शव, घर से पार्टी करने निकले थे

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में एक घर के पीछे बने सेप्टिक टैंक में चार शव मिले हैं।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
BODY
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में एक घर के पीछे बने सेप्टिक टैंक में चार शव मिले हैं। मृतकों में एक मकान मालिक का बेटा सुरेश प्रजापति भी शामिल है, जो नए साल के दिन तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। शवों का पता शनिवार को बदबू आने के बाद चला, जब स्थानीय निवासियों ने पुलिस को जानकारी दी।

सेप्टिक टैंक से शवों का बरामद

जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शवों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदा गया। पुलिस इस बात की संभावना जता रही है कि मृतकों को हत्या के बाद टैंक में फेंका गया है।

ठेकेदार के मुंशी और उसके भाई रितेश ने की मुकेश चंद्राकर की हत्या,पकड़े

शवों की शिनाख्त

यह घटना सिंगरौली जिले के बड़ोखर गांव में हुई है, जहां हरिप्रसाद प्रजापति का मकान स्थित है। पुलिस के अनुसार, मृतकों में सुरेश प्रजापति और करण नाम के दो लोग शामिल हैं। बाकी दो मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

सुरेश की मां ने जताई हत्या की आशंका

सुरेश की मां मिथिलेश ने बताया कि उनका बेटा 1 जनवरी को सुबह तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था और उसने कहा था कि वह दो-तीन घंटे में वापस आ जाएगा। हालांकि, वह लौटकर नहीं आया। पुलिस को शक है कि सुरेश की हत्या की गई होगी। गौरतलब है कि घटनास्थल से एक झारखंड रजिस्ट्रेशन नंबर की कार (JH24-K- 3393) भी मिली है।

VAN

रसूखदार है पत्रकार की हत्या करने वाला, पत्नी के लिए बुक किया था चौपर

पुलिस द्वारा गठित की गई जांच टीम

एसपी मनीष खत्री के अनुसार, मामले की जांच के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया गया है। जल्दी ही इस मामले का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। रविवार को शवों का बैढ़न में पोस्टमार्टम किया जाएगा।

FAQ

सिंगरौली में किस इलाके में शव मिले?
यह घटना सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव में हुई है।
क्या शवों की पहचान हो चुकी है?
हां, एक शव सुरेश प्रजापति का है, और दूसरा शव करण का है। बाकी दो शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
क्या पुलिस हत्या की जांच कर रही है?
हां, पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है और मामले की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया है।
कौन व्यक्ति लापता था और कब से?
सुरेश प्रजापति, मकान मालिक का बेटा, 1 जनवरी को तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था और फिर वह वापस नहीं लौटा।
क्या शवों के पास कोई संदिग्ध चीज मिली?
शवों के पास एक झारखंड रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार (JH24-K- 3393) मिली है, जो जांच के तहत है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News MP सेप्टिक टैंक में लाश एमपी पुलिस सिंगरौली मध्य प्रदेश समाचार सिंगरौली समाचार