सोमवती अमावस्या पर शिप्रा-नर्मदा नदी में स्नान, उमड़ा भक्तों का हुजुम

सोमवती अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं ने उज्जैन की मोक्षदायिनी शिप्रा नदी में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। कड़ाके की ठंड में भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिप्रा घाट और सोमतीर्थ स्थित सोमकुंड में स्नान करने पहुंचे।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
bhagat
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सोमवती अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं ने उज्जैन की मोक्षदायिनी शिप्रा नदी में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। कड़ाके की ठंड में भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिप्रा घाट और सोमतीर्थ स्थित सोमकुंड में स्नान करने पहुंचे। रविवार रात का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका था, लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें सुरक्षा के इंतजाम के लिए तैनात की गई थीं।

शिप्रा नदी में स्नान की परंपरा

सोमवती अमावस्या का पर्व उज्जैन में विशेष धार्मिक महत्व रखता है। इस दिन शिप्रा नदी के रामघाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंचे। इसके साथ ही सोमतीर्थ पर सोमकुंड में स्नान करने की भी परंपरा है। यहां भक्तों ने पितरों के निमित्त पिंडदान और तर्पण भी किया।

नर्मदा

उज्जैन आए श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद महाकाल के दर्शन किए। श्रद्धालु यहां आस्था में डूबे नजर आए।

mahakal

शिप्रा घाट और अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़

रात से ही शिप्रा घाट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। इसके अलावा, महाकाल मंदिर और अन्य शहर के मंदिरों में दर्शन के लिए भी भक्तों की लंबी कतारें लगी थीं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को एकत्रित करने के लिए पुलिस ने बेरिकेट्स लगाए थे और पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी।

maa

सोमवती अमावस्या का धार्मिक महत्व

सोमवती अमावस्या पर सोमकुंड में स्नान करने का विशेष महत्व है। इसके बाद श्रद्धालु श्री सोमेश्वर-जलपेश्वर महादेव के दर्शन और पूजा करते हैं। मान्यता है कि इस दिन स्नान और पूजा करने से जन्म पत्रिका में मौजूद चंद्रमा के दोष समाप्त हो जाते हैं और व्यक्ति को अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य मिलता है।

Shipra

श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य में भी भाग लिया

पवित्र स्नान के बाद भक्तों ने बाहर बैठे भिक्षुकों को दान-पुण्य दिया। श्रद्धालुओं के लिए यहां दान और पुण्य कर्म करने का भी विशेष महत्व है, जिससे उनका जीवन संवरता है।

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

 

जबलपुर मध्य प्रदेश उज्जैन महाकाल मंदिर MP News सोमवती अमावस्या एसडीआरएफ टीम नर्मदा एसडीआरएफ ujjain महाकाल मंदिर एमपी न्यूज शिप्रा नदी मध्य प्रदेश समाचार