/sootr/media/media_files/PEWZ0ONIW82Up0j6cbIr.jpg)
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI ) के जीएम और प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीएल चौधरी को सीबीआई ने रिश्वत लेते पकड़ा था ( CBI arrested NHAI GM )। सीबीआई की टीम ने जीएम के घर पहुंचकर रंगे हाथों 10 लाख की रिश्वत लेते उनको दबोचा था ( NHAI GM bribe )।
वही अब इस मामले में NHAI छतरपुर के डायरेक्टर पुरुषोत्तम लाल चौधरी, NHAI के कंसलटेंट शरद प्रकाश वर्मा सहित कई अन्य लोगों को सीबीआई की विशेष न्यायालय ने 2 जुलाई तक के लिए जेल अभिरक्षा में भेज दिया है।
इसी के साथ शरद प्रकाश वर्मा ,प्रेम कुमार और शुभम् जैन की जमानत पर 20 जून यानी आज सुनवाई होगी।
मामला प्रदेश के छतरपुर का है।
रिश्वत कांड में सीबीआई ने एनएचएआई से 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें जीएम पीएल चौधरी ( GM PL Choudhary ), एनएचएआई कंसल्टेंट और इंजीनियर शामिल हैं। इसके अलावा सड़क निर्माण कर्ता कंपनी पीएनसी इन्फ्राटेक के प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रजेश मिश्रा और कंपनी के तीन कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया था। दरअसल कंपनी के 2 डायरेक्टर और अन्य 8 लोगों के खिलाफ सीबीआई द्वारा केस दर्ज किया गया था।
खजुराहो-झांसी फोर लेन प्रोजेक्ट में ली रिश्वत
एनएचआई के जीएम ने खजुराहो-झांसी फोर लेन प्रोजेक्ट के फाइनल बिल और एनओसी जारी करने के लिए रिश्वत मांगी थी। इस मामले में शिकायत के बाद सीबीआई द्वारा कार्रवाई की गई थी।
7 आरोपियों को किया था गिरफ्तार
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें