रिश्वत मामला: NHAI डायरेक्टर पुरुषोत्तम चौधरी की CBI विशेष न्यायालय ने 2 जुलाई तक बढ़ाई जेल अभिरक्षा

पुरुषोत्तम लाल चौधरी, NHAI के कंसलटेंट शरद प्रकाश वर्मा सहित कई अन्य लोगों को सीबीआई की विशेष न्यायालय ने 2 जुलाई तक जेल अभिरक्षा में भेज दिया है।

author-image
Dolly patil
New Update
23W5BRRTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI ) के जीएम और प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीएल चौधरी को सीबीआई ने रिश्वत लेते पकड़ा था ( CBI arrested NHAI GM )। सीबीआई की टीम ने जीएम के घर पहुंचकर रंगे हाथों 10 लाख की रिश्वत लेते उनको दबोचा था ( NHAI GM bribe )।

वही अब इस मामले में NHAI छतरपुर के डायरेक्टर पुरुषोत्तम लाल चौधरी, NHAI के कंसलटेंट शरद प्रकाश वर्मा सहित कई अन्य लोगों को सीबीआई की विशेष न्यायालय ने 2 जुलाई तक के लिए जेल अभिरक्षा में भेज दिया है।

इसी के साथ शरद प्रकाश वर्मा ,प्रेम कुमार और शुभम् जैन  की जमानत पर 20 जून यानी आज सुनवाई होगी।

मामला प्रदेश के छतरपुर का है। 

रिश्वत कांड में सीबीआई ने एनएचएआई से 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें जीएम पीएल चौधरी ( GM PL Choudhary ), एनएचएआई कंसल्टेंट और इंजीनियर शामिल हैं। इसके अलावा सड़क निर्माण कर्ता कंपनी पीएनसी इन्फ्राटेक के प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रजेश मिश्रा और कंपनी के तीन कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया था। दरअसल कंपनी के 2 डायरेक्टर और अन्य 8 लोगों के खिलाफ सीबीआई द्वारा केस दर्ज किया गया था। 

खजुराहो-झांसी फोर लेन प्रोजेक्ट में ली रिश्वत 

एनएचआई के जीएम ने खजुराहो-झांसी फोर लेन प्रोजेक्ट के फाइनल बिल और एनओसी जारी करने के लिए रिश्वत मांगी थी। इस मामले में शिकायत के बाद सीबीआई द्वारा कार्रवाई की गई थी। 

7 आरोपियों को किया था गिरफ्तार

कंपनी के कर्मचारियों ने जैसे ही एनएचाआई के जीएम को 10 लाख रुपए दिए, सीबीआई की टीम ने रेड मार दी। मामले में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।   

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

dolly patil

GM PL Choudhary NHAI GM bribe CBI arrested NHAI GM राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI