BHOPAL. भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं में लगातार विस्तार कर रहा है। अब रेल प्रशासन मध्य मध्य की राजधानी भोपाल में आयोजित इज्तिमा (Bhopal Ijtima) में आने वाले यात्रियों की सुविधाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया। भोपाल रेल मंडल ने मुस्लिम समाज के अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन (इज्तिमा) में आने वाले धर्मावलंबियों की सुविधा और भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री ट्रेनों में स्पेशल सामान्य श्रेणी कोच लगाने का फैसला लिया है।
इज्तिमा के यात्रियों के लिए स्पेशल कोच
बता दें कि राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी में आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन हो रहा है। 2 दिसंबर तक चलने वाले इज्तिमा में देश विदेश से लाखों जमाती शिरकत करेंगे। अब रेलवे ने इज्तिमा में शामिल होने वाले वाले जमातियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में स्पेशल कोच दिए हैं। जानें कौन सी में होंगे स्पेशल कोच...
- गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस में 2 दिसंबर और 3 दिसंबर 2024 को सामान्य श्रेणी का एक कोच नामित किया गया है।
- गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में 2 दिसंबर और 3 दिसंबर 2024 को सामान्य श्रेणी का एक कोच नामित किया गया है।
आरामदायक यात्रा के लिए सुविधा
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नामित कोच की यह सुविधा भोपाल इज्तिमा में शामिल होने वाले धर्मावलंबियों को आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेगी और इज्तिमा के दौरान आने-जाने वाले धर्मावलंबियों की यात्रा को सरल और सुगम यात्रा के लिए स्पेशल कोच का प्रबंध किया गया है। इस व्यवस्था से इज्तिमा के दौरान यात्रा करने वाले धर्मावलम्बियों को राहत मिलेगी। रेलवे ने इज्तिमा में शामिल होने वाले धर्मावलम्बियों से अनुरोध किया कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस विशेष सुविधा का लाभ उठाएं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक