/sootr/media/media_files/2025/08/06/ssc-dagi-edukwity-company-2025-08-06-15-59-47.jpg)
एसएससी परीक्षा में हो रही समस्याओं और इसके संचालन का ठेका ऑनलाइन कंपनी एडुक्विटी को देने के विरोध में NEYU (नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन) के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया। इसके लिए विरोध प्रदर्शन भी किया। पहले इसके लिए भवंरकुआं से कलेक्टोरेट तक रैली निकालने का ऐलान था, लेकिन अन्य प्रतियोगी परीक्षा होने से उम्मीदवार कम रहे। यह सीधे कलेक्टोरेट गए और ज्ञापन दिया।
इसके साथ ही कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) से भी विविध मांगें की गई। इसमें एसआई की भर्ती जल्द जारी करने, पटवारी और सिपाही भर्ती की सीबीआई जांच कराने और पटवारी भर्ती जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने जैसी मांगें की की गई।
ब्लैकलिस्टेड कंपनी को किया दिया ठेका
NEYU ने एसएससी एग्जाम घपलों के आरोप लगाए और इसके लिए अपात्र कंपनी एडुक्विटी को जिम्मेदार बताया। साथ ही दिल्ली में शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में ज्ञापन दिया। NEYU के सदस्य और कुछ स्टूडेंट्स कलेक्टोरेट पहुंचे। यहां नारेबाजी भी हुई। NEYU की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य राधे जाट ने बताया कि एसएससी एग्जाम को लेकर सभी नाराज है। एसएससी ने जो ब्लैक लिस्टेड कंपनी को टेंडर दे दिया। अच्छी कंपनी को जिम्मेदारी दी जाना चाहिए थी।
ये भी पढ़ें...मध्य प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचेगी सरकारी बसें, करोड़ों लोगों को होगा सीधा फायदा
पूरे प्रदेश में दिए ज्ञापन
राधे जाट ने कहा कि उम्मीदवारों के भविष्य और शिक्षकों के सम्मान में NEYU द्वारा पूरे प्रदेश भर में ज्ञापन दिया है। बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है, अभी सांकेतिक रूप से ज्ञापन दिया है।
5 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी
👉 NEYU (नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन) ने एसएससी परीक्षा में हो रही समस्याओं और एडुक्विटी कंपनी को ठेका देने का विरोध किया। संगठन ने कलेक्टोरेट में ज्ञापन दिया और विरोध प्रदर्शन किया। 👉उम्मीदवारों के अनुसार, एसएससी परीक्षा में तकनीकी खामियां आईं। परीक्षा केंद्रों पर सिस्टम क्रैश, सर्वर फेल और उपकरणों में खराबी आई। इसके कारण कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द हो गई और हजारों उम्मीदवार परेशान हुए। 👉 NEYU ने एसएससी परीक्षा में घपले करने का आरोप एडुक्विटी कंपनी पर लगाया, जो कि एक ब्लैकलिस्टेड कंपनी है। संगठन का कहना है कि एसएससी को इस परीक्षा का ठेका देने के बजाय एक अच्छी और सक्षम कंपनी को जिम्मेदारी देनी चाहिए थी। 👉 NEYU ने ईएसबी से कुछ प्रमुख मांगें कीं। इनमें एसआई और सिपाही भर्ती प्रक्रिया की शीघ्रता, पटवारी भर्ती और कांस्टेबल परीक्षा घोटालों की सीबीआई जांच और डोमीसाइल नीति लागू करने की मांग शामिल है। 👉 राधे जाट ने कहा कि NEYU ने पूरे प्रदेश में ज्ञापन दिया और बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है। वर्तमान में यह केवल सांकेतिक विरोध है, लेकिन आगे स्थिति बिगड़ने पर आंदोलन और भी बड़ा हो सकता है। |
ज्ञापन में यह की गई मांगें...
- ईएसबी के संबंध में मांगे।
- इनकी परीक्षाओं में संविदा आरक्षण खत्म किया जाए, जिससे सभी को समान अवसर मिले।
- एमपी सब इंस्पैक्टर के दो हजार और सिपाही के दस हजार पदों पर भर्ती हो।
- ईएसबी की परीक्षा का कैलेंडर जारी हो।
- पटवारी और कांस्टेबल परीक्षा घोटालों की सीबीआई जांच हो।
- पटवारी घोटाले की रिपोर्ट सार्वजनिक हो।
- मप्र में भी डोमीसाइल नीति लागू हो।
एसएससी परीक्षा को लेकर मांगें
ssc भर्ती परीक्षा को लेकर कहा गाय कि चयन पोस्ट फेज 13 में जो 24 जुलाई से 1 अगस्त तक हुई कई तकनीका खामियां रही। इसके चलते उम्मीदवारों का भविष्य खतरे में आ गया है। कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा रद्द की गई। परीक्षा केंद्रों पर सिस्टम क्रैश हुआ, सर्वर फेल हुआ। उपकरण माउस, की बोर्ड आदि सही से नहीं चले। केंद्रों का सही आवंटन नहीं हुआ, इसके कारण हजारों उम्मीदवार परेशान हुए।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
इंदौर | मध्यप्रदेश | इंदौर एसएससी परीक्षा