वीरा राणा बन सकती हैं राज्य निर्वाचन आयुक्त, राज्यपाल को भेजा प्रस्ताव, बीपी सिंह ने ली विदाई

अनुराग जैन के मध्य प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त होते ही राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने अपने पद से विदाई ले ली है। 1984 बैच के अधिकारी सिंह उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
बीपी सिंह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अनुराग जैन के मध्य प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त होते ही राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने अपने पद से विदाई ले ली है। अब कयास लगाए जा रहें है कि वीरा राणा (Veera Rana) बसंत प्रताप की कुर्सी संभाल सकती हैं।

उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं सिंह

प्रताप सिंह 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। मूलत: उत्तरप्रदेश के रहने वाले सिंह का जन्म 1 जुलाई 1958 को हुआ। सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से दर्शन शास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

वीरा राणा बन सकती हैं राज्य निर्वाचन आयुक्त

वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा (Veera Rana) आज अपने एक्सटेंशन (Extension) के बाद सेवानिवृत्त हो रही हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इसी के साथ राज्य निर्वाचन आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल सकती हैं।

राज्यपाल को भेजा गया प्रस्ताव

जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव वीरा राणा को राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाए जाने को लेकरराज्यपाल मंगुभाई पटेल को प्रस्ताव भेजा गया है। अब राज्यपाल के आदेश पर वीरा राणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त बनने पर मोहर लग सकती है। इसके आदेश सोमवार देर रात तक जारी हो सकते हैं और मंगलवार को राणा राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाल सकती हैं। जीएडी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय को इसके संकेत भी दे दिए हैं।

सीएम ने बधाई 

मध्यप्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा का कार्यकाल पूर्ण होने पर सीएम मोहन यादव ने उन्हें बधाई दी है। सीएम ने X पर लिखा, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा जी को सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। आपका सेवाकाल मध्यप्रदेश के विकास, प्रशासनिक उपलब्धियों और कार्य संस्कृति में उत्कृष्टता के लिए सदैव याद किया जाएगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश आईएएस वीरा राणा वीरा राणा MP News राज्य निर्वाचन आयुक्त IAS अफसर वीरा राणा बीपी सिंह hindi news राज्य निर्वाचन आयुक्त की कुर्सी