अनुराग जैन के मध्य प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त होते ही राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने अपने पद से विदाई ले ली है। अब कयास लगाए जा रहें है कि वीरा राणा (Veera Rana) बसंत प्रताप की कुर्सी संभाल सकती हैं।
उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं सिंह
वीरा राणा बन सकती हैं राज्य निर्वाचन आयुक्त
वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा (Veera Rana) आज अपने एक्सटेंशन (Extension) के बाद सेवानिवृत्त हो रही हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इसी के साथ राज्य निर्वाचन आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल सकती हैं।
राज्यपाल को भेजा गया प्रस्ताव
जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव वीरा राणा को राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाए जाने को लेकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल को प्रस्ताव भेजा गया है। अब राज्यपाल के आदेश पर वीरा राणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त बनने पर मोहर लग सकती है। इसके आदेश सोमवार देर रात तक जारी हो सकते हैं और मंगलवार को राणा राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाल सकती हैं। जीएडी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय को इसके संकेत भी दे दिए हैं।
सीएम ने बधाई
मध्यप्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा का कार्यकाल पूर्ण होने पर सीएम मोहन यादव ने उन्हें बधाई दी है। सीएम ने X पर लिखा, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा जी को सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। आपका सेवाकाल मध्यप्रदेश के विकास, प्रशासनिक उपलब्धियों और कार्य संस्कृति में उत्कृष्टता के लिए सदैव याद किया जाएगा।
मध्यप्रदेश की मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा जी को सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 30, 2024
आपका सेवाकाल मध्यप्रदेश के विकास, प्रशासनिक उपलब्धियों और कार्य संस्कृति में उत्कृष्टता के लिए सदैव याद किया जाएगा। pic.twitter.com/ihDLJFwNCA
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक