स्टेट जीएसटी आयुक्त जो वाणिज्यिक कर आयुक्त पद से IAS स्वतंत्र सिंह (बैच 2007) की विदाई चार माह में ही हो गई। जब ट्रांसफर लिस्ट आई, तब वह भोपाल में शुक्रवार ( 28 जून ) को पीएस के साथ होने वाली बैठक की तैयारी और आगे क्या करना है इसकी प्लानिंग कर रहे थे। यानी उन्हें इस ट्रांसफर का भान तक नहीं था। उनकी जगह 2009 बैच के आईएएस धनराजू एस आए हैं। सिंह अब संचालक भोपाल गैस त्रासदी राहत व पुनर्वास केंद्र बने हैं।
विभाग भौंचक्का क्यों गए सिंह, कारण पीए
इस ट्रांसफर लिस्ट में सिंह का नाम देखकर सभी विभागीय अधिकारी भौचक्के रह गए, कारण कि वह अभी फरवरी 2024 में ही लोकेश जाटव के बाद आए थे। हाल के समय में डीपी आहूजा से भी कम समय पर इस पद पर रहने वाले अधिकारी सिंह बन गए।
इसका कारण मुख्य तौर पर विभागीय अधिकारी के एक पीए को माना जा रहा है, जो मुख्य रूप से हैं तो कॉलेज प्रोफेसर लेकिन मंत्री जी के साथ जुड़े हुए हैं। इन पीए का दखल हाल के समय में विभाग में बहुत बड़े स्तर पर बड़ गया है।
ट्रांसफर, पोस्टिंग की लिस्ट में दखल तक तो ठीक था, लेकिन अब हालत यह हो गई थी एंटी एवेजन विंग की छापामार कार्रवाईयों तक में दखल हो गई थी। कई जगह कार्रवाई रूकवाई गई, जिसमें रतलाम और एक इंदौर की कार्रवाई भी होना और रूकना चर्चित है। इन सभी को सिंह हैंडल नहीं कर सके और उन पर एक पीए भारी पड़ रहा था।
पीए के कहने पर ही सिंह ने एंटी एवेजन को पॉवर दी थी
बताया जाता है कि एंटी एवेजन विंग की छापामार कार्रवाई में लगातार आने वाली शिकायते, नोटिस और वसूली की हरकतों से बाज आकर जाटव ने इनकी पॉवर छीन ली थी और सर्कल को यह पॉवर दे दी थी।
कुल मिलाकर विंग बिना काम के बैठे रही। लेकिन जब जाटव गए तो पीए साहब ने ही सिंह से बात कर विंग को पॉवर दिलाने का काम किया। इसके बाद विंग एक्टिव हो गई और छापे शुरू हो गए। इसके बाद इन छापों में कई जगह सैटलमेंट की खबरें भी आने लगी।
सीएम तक पहुंची बात, फिर चुने गए धनराजू एस.
सीएम डॉ. मोहन यादव तक भी यह सभी बातें छन-छनकर पहुंच रही थी। लेकिन जब इन पर कंट्रोल नहीं हो पाया तो चार महीने में ही सिंह की विदाई कर दी गई, जबकि वही उन्हें यहां लेकर आए थे।
उनकी जगह अब मप्र कैडर में पहचान रखने वाले 2009 बैच के आईएएस धनराजू एस. को स्टेट जीएसटी आयुक्त बनाया गया है। हाल ही में स्कूलों द्वारा आरटीई में प्रवेश नहीं देने व अन्य गड़बडियां करने पर उन्होंने सख्त एक्शन ली थी।
thesootr links