पुलिस के पास पहुंची छात्रा ने बताई ड्रग तस्कर शारिक और उसके गुर्गों की करतूत

भोपाल के ड्रग पैडलर यासीन अहमद उर्फ मछली और उसके चाचा शारिक मछली के खिलाफ युवती ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने शारिक और उसके दो गुर्गों पर ब्लैकमेलिंग, यौन शोषण और न्यूड वीडियो-फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
drug smuggler Shariq
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल के ड्रग पैडलर यासीन अहमद उर्फ मछली और उसके चाचा शारिक मछली के खिलाफ युवती ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने शारिक और उसके दो गुर्गों पर ब्लैकमेलिंग, यौन शोषण और न्यूड वीडियो-फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है।

पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

शिकायत आनंद नगर चौकी में की गई थी। इसकी जांच एमपी नगर थाने की महिला सब इंस्पेक्टर कर रही हैं। पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। जल्द ही तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है। 22 वर्षीय पीड़िता ने 2019 से अक्टूबर 2024 तक शोषण का आरोप लगाया है। शुक्रवार को पुलिस ने शाहवर का जुलूस तलैया थाने से बुधवारा तक निकाला। यासीन अहमद को पुलिस राजस्थान लेकर गई है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने बयान में बताया कि 2019 में जब वह 11वीं में थी, तब वह पीएससी की तैयारी के लिए आनंद नगर स्थित रजक कोचिंग क्लास जाती थी। कोचिंग संचालक ने उसका परिचय दिव्यांश अहिरवार से करवाया था। दिव्यांश ने खुद को मैनिट का छात्र बताया। एक दिन कोचिंग खत्म होने के बाद दिव्यांश ने उसे अपनी स्कूटी से घर छोड़ने को कहा।

पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

पीड़िता ने बयान दिया है कि दिव्यांश उसे पटेल नगर स्थित अपने घर ले गया। वहां उसने एमपीपीएससी की किताब देने के बहाने कमरे में बुलाया। उसने कोल्ड ड्रिंक दी, जिसे पीते ही वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया, तो उसने पाया कि उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे।

दिव्यांश ने न्यूड वीडियो बनाए

पीड़िता के अनुसार, दिव्यांश ने न्यूड वीडियो और फोटो बना लिए थे। उसने इन वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। डर के कारण, पीड़िता ने अपने पिता से मिलने वाले कोचिंग के पैसे दिव्यांश को देना शुरू कर दिया।

पीड़िता के पिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें तनाव से दूर रखने की सलाह दी थी। इस कारण पीड़िता ने शोषण के बारे में अपने पिता को नहीं बताया। इस दौरान, दिव्यांश ने उसे बार-बार ब्लैकमेल किया और संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। मना करने पर उसने मारपीट भी की।

ये खबर भी पढ़िए... हथियारों की तस्करी करने आया गैंगस्टर मुख्तार का बेटा यासीन मलिक अरेस्ट

सुसाइड की कोशिश कर चुकी है छात्रा

दिव्यांश ने पीड़िता के मोबाइल नंबर का क्लोन बनाकर उसे अपने कई फोन पर रख लिया। उसने टिंडर, बंबल, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और वॉट्सऐप पर फर्जी आईडी बनाई। इन आईडी का इस्तेमाल कर वह अन्य लड़कियों को फंसाता था, खासकर उन्हीं कॉलेज की छात्राओं को, जिनसे लव जिहाद किया गया था।

इसके अलावा, दिव्यांश की गर्लफ्रेंड ने पीड़िता को बताया कि उसके न्यूड वीडियो और फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। यह जानकर पीड़िता ने फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन उसके पिता ने उसे बचा लिया।

पुलिस कार्रवाई करने से बचते रही

Bhopal Love Jihad: Sahil Used To Force Hindu Girls To Have Relations With  Rich Men - Amar Ujala Hindi News Live - लव जिहाद:हिंदू छात्राओं को रईसजादों  से संबंध बनाने का दबाव

पीड़िता के मुताबिक, दिव्यांश उसे उसी क्लब 90 में ले गया, जहां फरहान और उसके साथियों ने हिंदू छात्राओं से रेप किया था। यहां उसने शारिक मछली और मोहित बघेल से परिचय करवाया। दिव्यांश ने बताया कि वे शारिक के लिए काम करते हैं और न्यूड वीडियो शारिक को ही भेजते हैं। उसने यह भी दावा किया कि शारिक के रसूख के कारण पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती।

पिता के साथ आई थी शिकायत कराने

11 सितंबर 2024 को पीड़िता अपने पिता के साथ पिपलानी थाने में शिकायत करने गई थी। पुलिस ने शिकायत आवेदन तो लिया, लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों तक शिकायत पहुंची और जांच एपमी नगर थाने की महिला सब इंस्पेक्टर को सौंप दी गई।

ये खबर भी पढ़िए... भाजपा नेता के बेटे यासीन मछली का चौकाने वाला ड्रग्स नेटवर्क, लड़कियों के जरिए कराता था डिलीवरी

5 पॉइंट्स में समझे पूरी स्टोरी

👉 युवती ने बताया कि 2019 में दिव्यांश अहिरवार ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। दिव्यांश ने उसे बेहोश कर उसके न्यूड वीडियो और फोटो बनाए थे। इसके बाद, वह उसे ब्लैकमेल करने लगा और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था।

👉 दिव्यांश ने पीड़िता का मोबाइल नंबर क्लोन कर फर्जी आईडी बनाई और अन्य लड़कियों को फंसाया। पीड़िता के अनुसार, दिव्यांश के शारिक मछली से रिश्ते थे, और शारिक के प्रभाव के कारण पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

👉 दिव्यांश द्वारा किए गए शोषण और वीडियो वायरल होने के बाद, पीड़िता ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, उसके पिता ने उसे बचा लिया।

👉 जब पीड़िता ने 11 सितंबर 2024 को शिकायत की, तो पुलिस ने शुरुआत में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। लेकिन बाद में मामला वरिष्ठ अधिकारियों के पास गया और महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा जांच शुरू की गई।

👉 यासीन अहमद उर्फ मछली और उसके करीबी सहयोगी ड्रग तस्करी में भी शामिल हैं। पुलिस ने यासीन के संबंध में कुछ अहम सबूत जुटाए हैं और दो अन्य ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार किया है।

ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी

भोपाल पुलिस ने एमडी ड्रग तस्करी मामले में यासीन अहमद उर्फ मछली के करीबी दो ड्रग पैडलरों को हिरासत में लिया है।  इसके बाद क्राइम ब्रांच ने पुलिस ने राजाभोज एयरपोर्ट से जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को गिरफ्तार किया, जो दिल्ली से भोपाल लौट रहा था। क्राइम ब्रांच ने पहले से सूचना प्राप्त कर उसे एयरपोर्ट से हिरासत में लिया। जग्गा के पास से ऐसी चैट मिली है, जिससे यासीन और ड्रग तस्करी के बीच संबंध सामने आए हैं। इसके साथ ही अंश चवला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। अंश यासीन का करीबी माना जाता है, और उनके बीच की चैट्स से तस्करी के संबंध का खुलासा हुआ है।

क्या है पूरा मामला ?

युवती का कहना है कि दिव्यांश अहिरवार ने उसे मैनिट का छात्र बनकर कोचिंग में दोस्ती की। दिव्यांश ने उसे घर छोड़ने के बहाने क्लब-90 में ले जाकर दुष्कर्म किया। वहां दिव्यांश ने उसे सारिक मछली और क्लब के मैनेजर मोहित बघेल से मिलवाया।

दिव्यांश ने युवती पर सारिक मछली और उसके गुर्गों से दोस्ती करने का दबाव बनाया। युवती ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि सारिक मछली के कहने पर पिपलानी पुलिस ने पहले दुष्कर्म का केस दर्ज नहीं किया। बाद में कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराए गए, ताकि दिव्यांश को जल्दी जमानत मिल सके। युवती ने आरोप लगाया कि सारिक मछली के गुर्गों ने कई युवतियों के साथ ऐसा किया।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

एमडी ड्रग्स | एमडी ड्रग्स जब्ती | MP News

MP News मध्यप्रदेश क्राइम ब्रांच भोपाल पुलिस एमडी ड्रग्स एमडी ड्रग्स जब्ती