/sootr/media/media_files/2025/08/19/student-petrol-attack-teacher-narsinghpur-2025-08-19-15-38-50.jpg)
नरसिंहपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार (18 अगस्त) को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां उत्कृष्ट विद्यालय की 26 वर्षीय अतिथि शिक्षिका पर उसी स्कूल के एक छात्र ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। शिक्षिका के शरीर का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा जल गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना तब घटी जब आरोपी सूर्यांश कोचर (18) गुस्से में था। उसने अपनी नाराजगी का इजहार करने के लिए एक घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
जानें कैसे हुई मामले की शुरुआत
आरोपी सूर्यांश कोचर, जो पहले एक्सीलेंस स्कूल का छात्र था, 15 अगस्त के कार्यक्रम में शिक्षिका के जरिए पहनी गई साड़ी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर बैठा था। इस पर शिक्षिका ने शिकायत की थी। इसके बाद आरोपी को गुस्सा आ गया। इस गुस्से का परिणाम खौफनाक रूप में सामने आया जब उसने पेट्रोल लेकर शिक्षिका पर हमला किया।
शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
सोमवार (18 अगस्त) को आरोपी सूर्यांश कोचर पेट्रोल की एक बोतल लेकर शिक्षिका के घर पहुंचा। वहां उसने शिक्षिका पर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। आग लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
एमपी में छात्र ने शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग
|
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
एसडीओपी मनोज गुप्ता ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सूर्यांश को डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
आरोपी को निकाला गया था स्कूल से
आरोपी सूर्यांश कोचर पहले एक्सीलेंस स्कूल का छात्र था। स्कूल प्रशासन ने बताया कि सूर्यांश की तबीयत अक्सर खराब रहती थी और उसे कई बार शिकायतें भी मिलीं थीं। इसके चलते स्कूल प्रशासन ने उसके माता-पिता को बुलाकर उसे स्कूल से निकाल दिया था। सूर्यांश फिलहाल कल्याणपुर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था।
आरोपी ने हाल ही में अपने दादा के साथ जयपुर जाने की बात कहकर स्कूल छोड़ा था। इसके बाद से वह स्कूल वापस नहीं आया।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
छात्र ने शिक्षिका को लगाई आग | नरसिंहपुर न्यूज | MP News