पहले किया साड़ी पर कमेंट, शिकायत हुई तो छात्र ने शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

एमपी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक छात्र ने शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बता दे, आरोपी का गुस्सा शिक्षिका के जरिए की गई शिकायत के कारण बढ़ा...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
student-petrol-attack-teacher-narsinghpur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नरसिंहपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार (18 अगस्त) को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां उत्कृष्ट विद्यालय की 26 वर्षीय अतिथि शिक्षिका पर उसी स्कूल के एक छात्र ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। शिक्षिका के शरीर का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा जल गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना तब घटी जब आरोपी सूर्यांश कोचर (18) गुस्से में था। उसने अपनी नाराजगी का इजहार करने के लिए एक घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

जानें कैसे हुई मामले की शुरुआत

आरोपी सूर्यांश कोचर, जो पहले एक्सीलेंस स्कूल का छात्र था, 15 अगस्त के कार्यक्रम में शिक्षिका के जरिए पहनी गई साड़ी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर बैठा था। इस पर शिक्षिका ने शिकायत की थी। इसके बाद आरोपी को गुस्सा आ गया। इस गुस्से का परिणाम खौफनाक रूप में सामने आया जब उसने पेट्रोल लेकर शिक्षिका पर हमला किया।

ये खबर भी पढ़िए...ढाबों और पेट्रोल पंपों का लालच छीन रहा दर्जनों जानें, सुप्रीम कोर्ट कमेटी के निर्देश पर चला NHAI का बुलडोज़र

शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

सोमवार (18 अगस्त) को आरोपी सूर्यांश कोचर पेट्रोल की एक बोतल लेकर शिक्षिका के घर पहुंचा। वहां उसने शिक्षिका पर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। आग लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया।  

एमपी में छात्र ने शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

मासूम रोते रहे लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा, मां ने बच्चों सहित खुद को जिंदा  जलाया

  • 18 अगस्त को नरसिंहपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में उत्कृष्ट विद्यालय की अतिथि शिक्षिका पर आरोपी सूर्यांश कोचर ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे उनका 25 प्रतिशत शरीर जल गया।

  • आरोपी सूर्यांश ने 15 अगस्त के कार्यक्रम में शिक्षिका की साड़ी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद शिक्षिका ने इसकी शिकायत की, जिससे सूर्यांश गुस्से में आ गया।

  • 18 अगस्त को सूर्यांश ने पेट्रोल की बोतल लेकर शिक्षिका के घर पहुंचकर उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया।

  • कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सूर्यांश को डोंगरगांव थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

  • सूर्यांश कोचर पहले एक्सीलेंस स्कूल का छात्र था, लेकिन उसकी खराब तबीयत और शिकायतों के कारण उसे स्कूल से निकाल दिया गया था। वह फिलहाल कल्याणपुर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर की सरकारी शिक्षिका ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, स्कूल के बच्चों के नाम कर दी संपत्ति

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

एसडीओपी मनोज गुप्ता ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सूर्यांश को डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

आरोपी को निकाला गया था स्कूल से

आरोपी सूर्यांश कोचर पहले एक्सीलेंस स्कूल का छात्र था। स्कूल प्रशासन ने बताया कि सूर्यांश की तबीयत अक्सर खराब रहती थी और उसे कई बार शिकायतें भी मिलीं थीं। इसके चलते स्कूल प्रशासन ने उसके माता-पिता को बुलाकर उसे स्कूल से निकाल दिया था। सूर्यांश फिलहाल कल्याणपुर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था।

आरोपी ने हाल ही में अपने दादा के साथ जयपुर जाने की बात कहकर स्कूल छोड़ा था। इसके बाद से वह स्कूल वापस नहीं आया।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

छात्र ने शिक्षिका को लगाई आग | नरसिंहपुर न्यूज | MP News

MP News मध्यप्रदेश नरसिंहपुर न्यूज छात्र ने शिक्षिका को लगाई आग
Advertisment