इंदौर में सूबेदार ने पुलिस अधिकारी की बिल्डिंग से कूदकर की खुदकुशी, मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी सुबह

सूबेदार नेहा ने इंदौर के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में डिप्रेशन के चलते 6 सितंबर की सुबह शिप्रा बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। नेहा अपने पीछे पति, आठ महीने की बेटी और चार साल के बेटे को छोड़ गईं। 

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
subedar neha suicide indore
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में पदस्थ सूबेदार नेहा ( Subedar Neha Suicide ) ने आज सुबह ( 6 सितंबर ) को बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया। नेहा ने जिस इमारत से छलांग लगाई, उसमें पुलिस अधिकारी रहते हैं। बताया जा रहा है कि नेहा पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। 

मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी नेहा

जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय नेहा सुबह करीब 5 बजे अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी। इस दौरान वह शिप्रा बिल्डिंग के सातवीं मंजिल पर जा पहुंची। यहां से कूदकर उसने आत्महत्या कर ली। वहीं बिल्डिंग में मौजूद गार्ड ने सबसे पहले ये घटना देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

ये खबर भी पढ़िए..हादसा या आत्महत्या? सर्विस राइफल से अचानक चली गोली, जवान की मौत

डिप्रेशन में थी नेहा 

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नेहा कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। बता दें, नेहा के पति टीचर हैं। उनकी आठ महीने की बेटी और चार साल का बेटा है। नेहा मूल रूप से नीमच की रहने वाली थीं। उनकी 2015 में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी, जिसके बाद से वह पीटीसी में ही पदस्थ थीं।

pratibha rana

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

 

महिला सूबेदार आत्महत्या Police Training College Indore पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज इंदौर indore Subedar Neha Subedar Neha Suicide सूबेदार नेहा आत्महत्या