संजय गुप्ता @ INDORE. रालामंडल के जिस रेवेरा फार्महाउस ( Revera Farmhouse ) में रेव पार्टी ( rave party ) का आयोजन पुलिस ने पकड़ा है। वह फार्महाउस मप्र पश्चिमी बिजली वितरण कंपनी इंदौर के रिटायर हुए चीफ इंजीनियर सुब्रत राय का है। पुलिस ने उनसे फार्महाउस किराए पर दिए जाने को लेकर जानकारी मांगी और रेंट एग्रीमेंट ले लिया है। किराएदार की सूचना पुलिस को नहीं मिली थी।
राय ने किया चौंकाने वाला खुलासा
वहीं इस मामले में राय से जब द सूत्र ने बात की तो उन्होंने यहां चल रही पार्टियों को लेकर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि हमने तो जनवरी में ही इसे रेंट पर दिया था, लेकिन पीछे के दो फार्महाउस बने हुए हैं, इसमें तो एक-दो सालों से इस तरह की पार्टियों का आयोजन हो रहा है।
रेस्त्रां चलाता था इसलिए दिया था, नहीं पता था यह करेगा
राय ने कहा कि सोनू गुप्ता और रितेश के साथ हमारा जनवरी में एग्रीमेंट हुआ था, यह साकेत में कहीं पर रेस्त्रां चलाता था। यहां किचन, स्वीमिंग पुल है तो उसे यहां का सेटअप ठीक लगा और किराए पर ले लिया था। यहां हमने आठ सीसीटीवी भी लगाए हुए हैं। एग्रीमेंट में कड़ी शर्तें थी, लेकिन उन्होंने जिस ईवेंट कंपनी कशिश वाधवान को ईवेंट के लिए दिया उसने गलत आयोजन कर दिया। इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।
आरोपियों को जेल भेजा, तीन की तलाश जारी
पुलिस ने आरोपी डीजे वाले अनीश और आयोजक रितेश को जेल भेजा है, जबकि इवेंट मैनेजर कशिश वाधवानी, पार्टी आयोजक सोनू गुप्ता और हितेश संघानी अभी भी फरार हैं। पुलिस इस पार्टी को लेकर जहां चर्चा में आई थी लेकिन वहीं पर इसमें कई लोगों को छोड़ देने और कुछ लोगों पर ही नाममात्र की धारा लगाने से और विवादों में आ गई है।
दो पुलिस थाने की बार्डर में उलझा केस
यह क्षेत्र तेजाजीनगर और खुडैल थाने के बीच में हैं। यहां कभी भी दोनों थानों की पुलिस नहीं आई, इसलिए इसे सबसे ज्यादा सुरक्षित मानकर हर बार पार्टी हुई है। फार्म हाउस के बाहर जहां कारें खड़ी थीं, वो तेजाजी नगर थाना लगता है और जहां पार्टी चल रही थी वो खुड़ैल में आता है। इसी का फायदा हर बार उठाया गया और दोनों थानों की पुलिस एक-दूसरे का इलाका मानकर कभी गई ही नहीं।
जयपुर से आई थी पोल डांसर, बह रही थी शराब-गांजा-स्मैक
शनिवार रात करीब 2 बजे बाद पुलिस ने रालामंडल की पहाड़ियों में स्थित रिवेरा हिल्स फार्म हाउस पर पार्टी लूक में दबिश दी थी। पार्टी में गांजा, स्मैक, ब्राउन शुगर, एमडी और शराबखोरी खुलेआम चल रही थी। पार्टी में हिस्ट्री शीटर से लेकर समलैंगिक तक युवक-युवतियों के साथ शामिल थे। पार्टी का समय रात 2 बजे से सुबह 6 बजे तक था। पुलिस ने यहां से 200 के करीब युवक-युवतियों को पकड़ा जिनमें लेस्बियन और ट्रांसजेंडर्स भी शामिल हैं। इतना ही नहीं बताया गया रेव पार्टी में पोल डांस करने के लिए जयपुर से डांसर को भी बुलाया गया था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक