कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव अपने पद से निलंबित हो गए हैं। दोनों को कारण बताओ नोटिस के साथ ही निलंबित भी कर दिया गया है।
द सूत्र ने इस खबर को पूरी दमदारी से लिखा था कि दोनों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि चड्ढा और यादव दोनों ने ही नोटिस मिलने की खबर का खंडन कर रहे थे। लेकिन द सूत्र के पास इसकी पुख्ता खबर थी कि नोटिस मिल चुका है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का गांधी भवन कांग्रेस दफ्तर में स्वागत करने के चलते यह नोटिस दिया गया था।
यह लिखा गया है नोटिस में
- एक ऐसा व्यक्ति जिसने मां अहिल्या की नगरी में लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की और इंदौर की जनता से उनके मत का अधिकार छीनने का कृत्य करके देश- विदेश में इंदौर को शर्मसार किया, जिसकी निंदा इंदौरवासियों ने भी की।
- ऐसे व्यक्ति का स्वागत सत्कार इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी गांधी भवन में करना अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है। आप सात दिन में अपना स्पष्टीकरण दें, इस अवधि में आपको आपके वर्तमान पद से निलंबित किया जाता है।
नोटिस जारी करने वाले सिंह क्यों बोल रहे थे झूठ
यह नोटिस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने 20 जुलाई की तारीख में जारी किया। जब नोटिस मिलने की खबरों पर द सूत्र ने उनसे दिन में दो बार फोन कर पूछा था तब जवाब था कि यह नोटिस जारी नहीं हुआ है। सरासर झूठ बोल रहे थे सिंह, क्योंकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इस मामले में उलझ रहे हैं।
क्यों उलझ रहे पटवारी इस मामले में
कारण है कि चड्ढा ने पहले ही कहा था कि मंत्री विजयवर्गीय का स्वागत करने के लिए खुद पटवारी ने ही फोन पर निर्देश दिए थे। लेकिन जब प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह के साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कमलेशवर पटेल ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी ने इस मामले में गहरी नाराजगी जताते हुए लताड़ लगाई तब जाकर दोनों को हाथोंहाथ नोटिस जारी हुए।
पटवारी लगातार इस मामले को दबाने में लगे थे ताकि उन पर कोई आंच नहीं आए। पटवारी पर हाल ही में आर्थिक व व्यापारिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय चौरड़िया ने जमकर आरोप लगाए थे और कहा कि वह सेटिंग की राजनीति करते हैं और खुद में ही मदमस्त है और किसी की सुनने को तैयार नहीं है। उनके कारण कांग्रेस की हालत खराब है। चौरडिया की खरी-खरी पटवारी को चुभ गई और नोटिस देने के बाद जवाब को अमान्य किया और 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।
thesootr links