इंदौर में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आने के दस दिन पहले प्रोफेसर डॉ. विजय बाबू गुप्ता ( Professor Vijay Babu Gupta ) की मौत हो गई है। खबरें है कि उन्हें स्वाइन फ्लू था और इसी के चलते उनकी मौत हुई है। संक्रमण बीमारी से उनकी मौत होने के बाद पूरी यूनिवर्सिटी प्रबंधन और प्रशासन सदमे में हैं। अस्पताल में भर्ती होने से पहले वह यूनिवर्सिटी में कई लोगों के संपर्क में आए थे।
गर्भकाल …मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
इंटरनेशनल कांफ्रेस में हुए थे शामिल
बताया जाता है कि 57 साल के प्रोफेसर गुप्ता कुछ दिन पहले इंदौर में हुई एक इंटर नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हुए थे। वहां मैक्सिको व अन्य देशों के प्रतिनिधि थे, इसके बाद वह अस्वस्थ हुए थे। निजी अस्पताल सुयश में उनका उपचार चल रहा था। स्वास्थ्य में सुधार हुआ था। वह जल्द डिस्चार्ज होने वाले थे, लेकिन अचानक उनका निधन हो गया
औपचारिक तौर पर पुष्टि नहीं
वहीं सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या औपचारिक तौर पर स्वाइन फ्लू की पुष्टि की बात से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकारी लैब में सैंपल जाता है और उसकी रिपोर्ट ही मान्य होती है, इस केस में ऐसा नहीं हुआ। हालांकि करीबी लोग फ्लू की ही बात कह रहे हैं।
आज अंतिम यात्रा
प्रो. गुप्ता यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डेटा साइंस के विभागाध्यक्ष थे और वहीं सामने ही यूनिवर्सिटी के आवासीय परिसर में ही रहते थे। उनकी शवयात्रा कल 8 सितम्बर को दोपहर 1 बजे उनके निज निवास P-4, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय टीचर्स क्वार्टर, खंडवा रोड, इन्दौर से रीजनल पार्क मुक्ति धाम जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक