खरगोन में पदस्थ एडिशनल एसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ गई है। बहू की आत्महत्या मामले में कोर्ट ने उन पर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। बघेल की बहू श्रेया सिंह ने शादी के 42 दिन बाद ही सुसाइड कर लिया था।
इन पर चलेगा केस
कोर्ट ने सुनवाई के बाद बघेल के साथ ही उनकी पत्नी सरोज सिंह और पुत्र वरुण सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
पुलिस ने जांच के बाद भी केस दर्ज नहीं किया था।
इस मामले में एमआईजी पुलिस ने मर्ग कायम किया। वहीं आईपीएस एसीपी नरेंद्र रावत ने जांच की थी। मोबाइल की जांच में उन्होंने प्रारंभिक साक्ष्य पाए और सामने आया कि ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ना दी जा रही थी। लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी पुलिस ने ही केस दर्ज नहीं किया था। जबकि जांच रिपोर्ट में बताया गया था कि केस करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य मौजूद है।
पिता ने लगाई थी याचिका
इसके बाद श्रेया के पिता अखिलेश सिंह ने जिला कोर्ट में निजी परिवाद पेश किया था। इसमें सुनवाई के बाद जिला कोर्ट ने सभी के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट ने इसमें मामले की स्टेटस रिपोर्ट देखने और जांच रिपोर्ट के बाद यह आदेश दिए।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें