नियुक्ति मांगने वाले शिक्षकों से DPI आईएएस गुप्ता बोलीं- इस आंदोलन से मुझे, विभाग, शासन किसी को फर्क नहीं पड़ेगा

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षकों की भी भर्ती अटकी हुई है। उच्च वर्ग में 21 हजार से ज्यादा पद खाली है, वहीं शासन ने नौ हजार से भी कम पर भर्ती प्रक्रिया की है। हजारों युवा वेटिंग में हैं, जो पद बढ़ाने के लिए अलग आंदोलन कर रहे हैं...

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. प्राथमिक शिक्षक वर्ग 1 के चयनित अपनी नियुक्ति की लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन अधिकारियों का रवैया है कि वह जले पर नमक छिड़कने की तरह काम करता है। पांच सितंबर शिक्षक दिवस के दिन जब शिक्षक नियुक्ति को लेकर आंदोलन कर रहे थे, तब डीपीआई (लोक शिक्षण आयुक्त) आईएएस शिल्पा गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात के लिए बुलाया, लेकिन वहां पांच मिनट की जो चर्चा थी वह अधिकारियों के रवैये को बताने के लिए काफी है। चयनित 4721 युवा शिक्षक ज्वाइनिंग लैटर के लिए इंतजार में हैं।

यह हुई वहां पर चर्चा...

( आंदोलन के बाद चर्चा के लिए चयनित मेरिट होल्डर उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती संघ 2023 के प्रदेश अध्यक्ष रामचरण कुसमरिया, राहुल शर्मा, हरि वर्मा, साक्षी शर्मा अंदर डीपीआई गुप्ता से चर्चा के लिए गए थे, जैसा आंदोलनकारियों ने 'द सूत्र' को बताया )

  • युवा- मैम हमारा नियुक्ति आदेश क्यों जारी नहीं हो रहा, अभी तक नहीं हुआ है
    डीपीआई गुप्ता- आपको पता नहीं क्या, आपका मामला क्यों रुका हुआ है? यह आदेश पढ़िए, कोर्ट की वजह से यह रुका हुआ है
  • युवा- मैम कोर्ट में साल 2018 की नियुक्ति का विवाद है, हमारा 2023 की नियुक्ति है
    डीपीआई गुप्ता- नहीं आप लोगों का भी मामला है इसमें
  • युवा- यदि हमारा मामला है तो अंतरिम आदेश लेकर नियुक्ति दे सकते हैं, कृपया अपील कर लीजिए
    डीपीआई गुप्ता- यह कोर्ट का काम है, वह सबसे बड़ी होती है, जो दिन भर से आप लोग यहां बैठे हैं। क्या इतने फ्री हैं क्या आप लोग?
  • युवा- नहीं मैम हम अपनी मांग बताने आए हैं। बहुत इंतजार किया है
    डीपीआई गुप्ता- आपको क्या लगता है ऐसे काम हो जाएगा क्या बैठने से? इससे कोई ना तो मुझे फर्क पड़ना है, ना विभाग को ना शासन को। कुल मिलाकर यह काम कोर्ट पर निर्भर है, जब वहां से फैसला आएगा तो ही काम होगा।

( 'द सूत्र' ने शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और डीपीआई आईएएस गुप्ता को भी फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया )

कोर्ट से स्टे नहीं है 2023 की जॉइनिंग पर

जबलपुर हाईकोर्ट में साल 2018 के ईडब्ल्यूएस नियुक्ति को लेकर विवाद चल रहा है, इसे लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है, लेकिन चयनितों का कहना है कि उनकी नियुक्ति पर कोई रोक के आदेश कोर्ट ने नहीं दिए हैं, इसके बाद भी दस्तावेज सत्यापन और सारी प्रक्रिया होने के बाद भी जॉइनिंग लेटर रोके हुए हैं। 

गर्भकाल…

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

उधर स्कूलों में तिमाही परीक्षा घोषित

अतिथि शिक्षकों की भी भर्ती अटकी हुई है। उच्च वर्ग में 21 हजार से ज्यादा पद खाली है, वहीं शासन ने नौ हजार से भी कम पर भर्ती प्रक्रिया की है। हजारों युवा वेटिंग में हैं, जो पद बढ़ाने के लिए अलग आंदोलन कर रहे हैं। कम पदों के कारण हालत यह है कि मेरिट में टॉप 10 में भी आने के बाद भी नियुक्ति नहीं हो पा रही है। उधर स्कूलों में शिक्षक नहीं है लेकिन शासन ने तिमाही परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। 

thesootr

वर्ग 1 की परीक्षा से लेकर अभी तक यह हुआ...

  • वर्ग 1 (2023) परीक्षा
    नोटिफिकेशन- 27-12-2022
    पात्रता परीक्षा - मार्च 2023
    चयन परीक्षा - अगस्त 2023
    रिजल्ट - 20 फरवरी 2024
  • फ्रेश पद : 5052
  • वर्ग में खाली पद: 21459 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन...
    DPI : 3390 कैंडिडेट (14-18 जून 2024)
    ट्राइबल: 651 कैंडिडेट (6 -8 अगस्त 2024)
    Total : 4041 कैंडिडेट का दस्तावेज सत्यापन हो चुका है।

 

एमपी न्यूज Teacher appointment movement DPI IAS Shilpa Gupta आईएएस शिल्पा गुप्ता शिक्षक भर्ती आंदोलन