टीचर ने बच्चों को जबरन थमा दी टीसी, कहा- बंद होने वाला है स्कूल, कलेक्टर ने किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

मध्‍य प्रदेश के रीवा में सरकारी स्कूल के टीचर को छात्रों को जबरन टीसी देना महंगा पड़ गया। मामले में कलेक्टर के आदेश पर हुई जांच के बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Teacher who forcibly gave TC to children in Rewa suspended
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के रीवा से एक सरकारी टीचर का गजब कारमाना सामने आया है। यहां एक टीचर ने स्कूल के बच्चों को जबरन ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) पकड़ाते हुए कहा कि स्कूल बंद होने वाला है, अब वह दूसरे किसी स्कूल में एडमिशन ले लें। इससे स्कूल खाली हो गया। जब मामला कलेक्टर के पास पहुंचा तो टीचर को सस्पेंड कर दिया गया। अब कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल में दूसरी टीचर को नियुक्ति किया गया है। यह मामला जिले के साथ ही पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानें पूरा मामला

हैरान कर देने वाला यह मामला रीवा के हरदी गांव का है। यहां के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक दिनकर प्रसाद मिश्र ने गांव में अफवाह फैलाई की स्कूल बंद होने वाला है... इतना ही नहीं उन्होंने एक-एक करके बच्चों को को जबरन ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) थमा दिया। जब कुछ बच्चों के माता-पिता ने टीसी लेने से मना किया तो टीचर खुद बच्चों के घर जाकर टीसी पकड़ा आए।

लो टीसी...  स्कूल बंद होने वाला है

टीचर दिनकर प्रसाद मिश्र ने बच्चों से कहा कि स्कूल बंद होने वाला है, अब बच्चे दूसरे स्कूल में एडमिशन करा लें, लो नहीं तो साल खराब हो जाएगा। इसके बाद बच्चे और परिजन परेशान हो गए। इसके बाद यह मामला धीरे-धीरे सामने आया।

कलेक्टर के निर्देश पर टीचर निलंबित

टीचर का यह कारमाना रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के पास पहुंचा तो उन्होंने जांच के आदेश दिए। कलेक्टर के आदेश के बाद मामले में जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता स्कूल पहुंचे, तो टीचर दिनकर प्रसाद मिश्र स्कूल में आराम फरमाते दिखाई दिए। जांच में पाया कि रजिस्टर से सभी बच्चों का नाम काट दिया गया है। DEO ने जब इस हरकत को लेकर सवाल किए तो तो शिक्षक कोई जवाब नहीं दे पाए। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

नई टीचर रेखा मिश्रा को किया नियुक्ति

इसके बाद स्कूल में फिर से बच्चों का दाखिला करवाया गया। साथ ही नई टीचर रेखा मिश्रा को नियुक्ति किया गया है। गेस्ट फैकल्टी को भी अपॉइंट किया गया है। दोनों को बच्चों की संख्या बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि हरदी गांव का यह स्कूल साल 1988 से संचालित है। यहां पहले स्कूल में दो टीचर पदस्थ थे, एक के ट्रांसफर के बाद फिलहाल दिनकर प्रसाद मिश्र बच्चों को पढ़ा रहे थे। इस स्कूल में केवल 15 बच्चों के नाम दर्ज हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी में टीचर का गजब कारनामा रीवा जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल Rewa Collector Pratibha Pal Rewa Hardi Village School Case रीवा हरदी गांव स्कूल मामला टीचर ने बच्चों को थमा दी टीसी टीचर का कारनामा रीवा शिक्षक मामला रीवा टीचर मामला transfer certificate teacher suspended रीवा न्यूज ट्रांसफर सर्टिफिकेट टीचर सस्पेंड कलेक्टर ने किया टीचर को सस्पेंड टीचर ने खाली कराया स्कूल