भिंड में HRA लेने के बावजूद तहसीलदार माला शर्मा ने तहसील परिसर के एक कमरे में ताला डाल रखा था। मामला उजागर होने के बाद तहसीलदार बुरी तरह से घिरती नजर आ रही हैं। इस मामले में उन पर कार्रवाई की जा रही है।
मुश्किलों में तहसीलदार
दरअसल भिंड की तत्कालीन मौ तहसीलदार माला शर्मा ने होम रेंट अलाउंस लेने के बावजूद तहसील कार्यालय के एक कमरे को अपना आवासीय बना रखा था। भिंड के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एक्शन लेते हुए तत्कालीन तहसीलदार माला शर्मा को नोटिस थमाया है। अब इस मामले पर माला शर्मा पर एफआईआर दर्ज हो सकती है।
अब ये देखने वाली बात होगी कि माला शर्मा पर निलंबन की गाज गिरती है या फिर सिर्फ एफआईआर होगी।
बता दें कि माला शर्मा को सील्ड खराब सरसों की अदला- बदली के बाद मौ से देहगांव पदस्थ किया गया था। इसके बाद एक जमीन को आनन- फानन में सरकारी दर्ज करने के मामले में गोहद अटैच किया था। ये मामला करीबी को जमीन बिचवाकर सौंपने का था।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें