/sootr/media/media_files/i4OwqA6e41xJVUfQtgjq.jpg)
भिंड में HRA लेने के बावजूद तहसीलदार माला शर्मा ने तहसील परिसर के एक कमरे में ताला डाल रखा था। मामला उजागर होने के बाद तहसीलदार बुरी तरह से घिरती नजर आ रही हैं। इस मामले में उन पर कार्रवाई की जा रही है।
मुश्किलों में तहसीलदार
दरअसल भिंड की तत्कालीन मौ तहसीलदार माला शर्मा ने होम रेंट अलाउंस लेने के बावजूद तहसील कार्यालय के एक कमरे को अपना आवासीय बना रखा था। भिंड के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एक्शन लेते हुए तत्कालीन तहसीलदार माला शर्मा को नोटिस थमाया है। अब इस मामले पर माला शर्मा पर एफआईआर दर्ज हो सकती है।
अब ये देखने वाली बात होगी कि माला शर्मा पर निलंबन की गाज गिरती है या फिर सिर्फ एफआईआर होगी।
बता दें कि माला शर्मा को सील्ड खराब सरसों की अदला- बदली के बाद मौ से देहगांव पदस्थ किया गया था। इसके बाद एक जमीन को आनन- फानन में सरकारी दर्ज करने के मामले में गोहद अटैच किया था। ये मामला करीबी को जमीन बिचवाकर सौंपने का था।