/sootr/media/media_files/2025/06/30/sourabh563-2025-06-30-12-55-31.jpg)
इंदौर में डीजीपी कैलाश मकवाना ने तेजाजीनगर थाने को ISO सर्टीफिकेट और अफसरों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व तेजाजीनगर थाने का ही एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें देखा गया कि थाने का निरीक्षण करने राऊ विधायक मधु वर्मा के प्रतिनिधि भानू प्रताप सिंह चौहान पहुंच गए। हालांकि कुछ देर के बाद सोशल मीडिया से यह वीडियो हटवा दिया गया है। सोशल मीडिया से वीडियो हटाए जाने के पूर्व यह द सूत्र के हाथ लगा है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि किस प्रोटोकॉल तहत विधायक प्रतिनिधि ने अफसरों की तरह थाने का निरीक्षण किया।
तेजाजीनगर थाने को दिया ISO सर्टिफिकेट
डीजीपी कैलाश मकवाना रविवार को इंदौर में थे। उन्होंने नए पुलिस कंट्रोल रूम (पलासिया) में इंदौर जोन के अफसरों के साथ अपराधों व कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक भी ली थी। इस दौरान उन्होंने राजेंद्र नगर और तेजाजी नगर थाने को ISO सर्टिफिकेशन मोमेंटो प्रदान किए। डीजीपी के दौरे से पहले दोनों थानों की सफाई और रंगरोगन भी कराया गया था। इस मौके पर सीपी संतोष कुमार सिंह और कई पुलिस अफसर भी मौजूद थे।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/06/29/police5-2025-06-29-21-23-01.jpeg)
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/06/29/police4-2025-06-29-21-22-38.jpeg)
यह है वीडियो में
नियम-कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए एक विधायक प्रतिनिधि पुलिस अफसरों की भांति रसूख दिखाते हुए न केवल तेजाजी नगर थाने पहुंचे, बल्कि थाने का भ्रमण करते हुए वीडियो बनवाकर वायरल भी कर दिया। इस दौरान वह इस दौरान थाने के ऐसे हिस्से में भी पहुंचे जहां सुरक्षा और गोपनीयता के मद्देनजर हर किसी को नहीं जाने दिया जाता। चूंकि पुलिस मुखिया के दौरे से पहले थानों में साफ-सफाई व्यवस्थाएं दुरुस्त करना एक सामान्य प्रक्रिया है, जो कि संभवतः जोन-1 के तेजाजी नगर थाने में की गई।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/06/30/tejaji-nagar4-2025-06-30-12-57-36.jpg)
विधायक प्रतिनिधि निरीक्षण करते दिखे
द सूत्र के हाथ जो वीडियो लगा है उसमें राऊ से बीजेपी विधायक मधु वर्मा के प्रतिनिधि भानुप्रताप सिंह चौहान अपने समर्थकों के साथ तेजाजीनगर थाने के अंदर जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे थाने के कई अलग–अलग हिस्सों में जाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं और यहां पर काम कर रहे पुलिसकर्मियों से मिलकर हाथ मिलाते हुए भी दिख रहे हैं। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी उन्हें थाने के अंदर के हिस्सों के बारे में जानकारी देते हुए भी दिख रहे हैं। इस वीडियो के आखिर में वे थाना परिसर में ही अन्य पुलिस अफसरों के साथ खड़े होकर चर्चा करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/06/30/tejaji-nagar5-2025-06-30-12-57-56.jpg)
यह सब दिखाया वीडियो में
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भानुप्रताप सिंह ने थाने का भ्रमण किया, जो कि पुलिसकर्मियों ने खुद उन्हें कराया। उन्हें सफाई और अन्य व्यवस्थाएं दिखाई गईं। इस दौरान उन्हें टीआई के केबिन, थाने की हवालात व मालखाने तक भी ले जाया गया। इसका विधायक प्रतिनिधि के कार्यकर्ताओं ने वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/06/30/tejaji-nagar-6-2025-06-30-12-58-35.jpg)
लोगों ने ट्रोल किया तो हटा लिया वीडियो
विधायक प्रतिनिधि के थाने के निरीक्षण वाला यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर डाला गया तो वायरल होने के बाद जनता ने इसे ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके चलते इस वीडियो को कुछ समय बाद हटवा भी दिया गया।