नवरात्रि पर श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात, मैहर स्टेशन पर 5 मिनट ठहरेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

नवरात्रि में माता शारदा की नगरी मैहर जाने वाले दर्शनार्थियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने मैहर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने 14 जोड़ी यात्री गाड़ियों का अस्थाई स्टॉपेज देने का फैसला लिया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Navratri Maihar trains stoppage

BHOPAL. नवरात्रि में मां शारदा के धाम मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। नवरात्रि मेले को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 14 जोड़ी यात्री गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर अस्थाई स्टॉपेज तय किया है। पश्चिम मध्य रेलवे के मैहर स्टेशन पर अप एवं डाउन दोनों दिशाओं से इन ट्रेनों को अस्थाई स्टॉपेज 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक 5 मिनट का निर्धारित किया गया है।

जानें कौन-कौन सी ट्रेन मैहर में ठहरेंगी

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल सहित महाकौशल क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मैहर पहुंचते हैं। मैहर स्टेशन आने-जाने वाले दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुए भोपाल मंडल से गुजरने वाली 14 जोड़ी ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

  1. गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

  2. गाड़ी संख्या 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

  3. गाड़ी संख्या 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस

  4. गाड़ी संख्या 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस

  5. गाड़ी संख्या 11045/11046 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर एक्सप्रेस

  6. गाड़ी संख्या 15267/15268 रक्सौल-एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस

  7. गाड़ी संख्या 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस

  8. गाड़ी संख्या 17610 /17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस

  9. गाड़ी संख्या 22103/22104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

  10. गाड़ी संख्या 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

  11. गाड़ी संख्या 22971/23972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस

  12. गाड़ी संख्या 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस

  13. गाड़ी संख्या 15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

  14. गाड़ी संख्या 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस 

यह ट्रेनें 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का हाल्ट लेकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगी।

11-11 ट्रिप चलेगी स्पेशल ट्रेन

नवरात्रि के साथ ही आने वाले त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 05069/ 05070 छपरा-पनवेल-छपरा स्पेशल ट्रेन 11-11 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन छपरा से 21 सितंबर से 30 नवंबर 2024 तक (प्रत्येक शनिवार को) को चलेगी। साथ ही पनवेल से 22 सितंबर से 1 दिसंबर 2024 तक (प्रत्येक रविवार को) चलेगी। 

  • गाड़ी संख्या 05069 छपरा-पनवेल स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से 30 नवंबर 2024 तक छपरा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 13.15 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले रात्रि 22:00 पर पनवेल पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05070 पनवेल-छपरा स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से 01 दिसंबर 2024 तक पनवेल से प्रत्येक रविवार को रात्रि 23:20 पर खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 11:35 बजे छपरा पहुंचेगी।

कोच पोजिशन और स्टॉपेज

इस स्पेशल ट्रेन में जनरेटर सह लगेजयान का 01, एसएलआरडी का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 14 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। इस ट्रेन का बलिया, गाजीपुर, औंड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है।

रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 रेल मदद से इन सभी ट्रेनों की आगमन/प्रस्थान की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही स्पेशल ट्रेन के ठहराव के विस्तृत समय-सारणी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

railway news Navaratri Special Trains For Maihar भोपाल रेलवे न्यूज छपरा-पनवेल स्पेशल ट्रेन पनवेल-छपरा स्पेशल ट्रेन trains Temporary stoppage मैहर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज Navratri Maihar trains stoppage नवरात्रि मैहर ट्रेनों का स्टॉपेज नवरात्रि पर रेलवे की सौगात मैहर पश्चिम मध्य रेल