/sootr/media/media_files/2025/03/03/eFcRQTC8LeCypZFrVHuT.jpg)
भोपाल के कलियासोत डैम के पास बनी फाइव स्टार सुविधाओं वाली टेंट सिटी अब आम लोगों के लिए भी उपलब्ध है। शुरुआती तौर पर इसे 9 मार्च तक खोला गया है, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है। एमपीटी (MPT) ने खास ऑफर दिए हैं, जिसमें कपल्स को लकी ड्रॉ के जरिए फ्लाइट से खजुराहो ट्रिप का मौका मिलेगा। इस टेंट सिटी में 108 टेंट हैं।
टेंट सिटी में ठहरने का मौका
भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के दौरान कलियासोत डैम के पास बनी टेंट सिटी अब आम जनता के लिए खोल दी गई हैं। यह सभी टेंट 5 स्टार सुविधाओं से लैस हैं और पर्यटकों को शानदार अनुभव देने के लिए तैयार है।
9 मार्च तक खुली टेंट सिटी
पर्यटन विकास निगम (Madhya Pradesh Tourism) के सीजीएम अमन मिश्रा ने बताया कि फिलहाल टेंट सिटी 9 मार्च तक के लिए खोली गई है। आगे इसे जनता की प्रतिक्रिया के आधार पर बढ़ाया जा सकता है। टेंट सिटी में लॉन एरिया, लग्जरी बेड समेत तमाम सुविधाएं हैं।
MPT का खास ऑफर
यहां ठहरने वाले कपल्स के लिए एमपीटी (MPT) ने खास ऑफर रखा है। टेंट सिटी में ठहरने वाले किसी एक कपल को लकी ड्रॉ में चुने गए जोड़े को फ्लाइट से खजुराहो (Khajuraho) ट्रिप का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: भोपाल से जबलपुर के बीच शुरू हुई इंडिगो एयरलाइंस की विमान सेवा
टेंट सिटी में एक दिन का चार्ज
GIS में जिस टेंट सिटी में विदेशी मेहमान ठहरे थे उन्हीं लग्जरी टेंट्स में अब कोई भी व्यक्ति ठहर सकता है। यहां ठहरने के लिए एक दिन का किराया 5 हजार रुपए रखा गया है। इसमें खाना और अन्य सभी सुविधाएं शामिल हैं।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें