GIS की टेंट सिटी में ठहर सकेंगे आम लोग, MPT ने दिया खास ऑफर, मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं

भोपाल के कलियासोत डैम के पास बनी फाइव स्टार सुविधाओं वाली टेंट सिटी अब आम लोगों के लिए भी खुल रही है। शुरुआती तौर पर इसे 9 मार्च तक खोला गया है, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए MPT लोगों को खास ऑफर दे रही है।

author-image
Rohit Sahu
New Update
gis tent city
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल के कलियासोत डैम के पास बनी फाइव स्टार सुविधाओं वाली टेंट सिटी अब आम लोगों के लिए भी उपलब्ध है। शुरुआती तौर पर इसे 9 मार्च तक खोला गया है, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है। एमपीटी (MPT) ने खास ऑफर दिए हैं, जिसमें कपल्स को लकी ड्रॉ के जरिए फ्लाइट से खजुराहो ट्रिप का मौका मिलेगा। इस टेंट सिटी में 108 टेंट हैं।

टेंट सिटी में ठहरने का मौका

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के दौरान कलियासोत डैम के पास बनी टेंट सिटी अब आम जनता के लिए खोल दी गई हैं। यह सभी टेंट 5 स्टार सुविधाओं से लैस हैं और पर्यटकों को शानदार अनुभव देने के लिए तैयार है।

tent city mpt

9 मार्च तक खुली टेंट सिटी

पर्यटन विकास निगम (Madhya Pradesh Tourism) के सीजीएम अमन मिश्रा ने बताया कि फिलहाल टेंट सिटी 9 मार्च तक के लिए खोली गई है। आगे इसे जनता की प्रतिक्रिया के आधार पर बढ़ाया जा सकता है। टेंट सिटी में लॉन एरिया, लग्जरी बेड समेत तमाम सुविधाएं हैं।

tent city fair MPT

MPT का खास ऑफर 

यहां ठहरने वाले कपल्स के लिए एमपीटी (MPT) ने खास ऑफर रखा है। टेंट सिटी में ठहरने वाले किसी एक कपल को लकी ड्रॉ में चुने गए जोड़े को फ्लाइट से खजुराहो (Khajuraho) ट्रिप का मौका मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: भोपाल से जबलपुर के बीच शुरू हुई इंडिगो एयरलाइंस की विमान सेवा

टेंट सिटी में एक दिन का चार्ज

GIS में जिस टेंट सिटी में विदेशी मेहमान ठहरे थे उन्हीं लग्जरी टेंट्स में अब कोई भी व्यक्ति ठहर सकता है। यहां ठहरने के लिए एक दिन का किराया 5 हजार रुपए रखा गया है। इसमें खाना और अन्य सभी सुविधाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: MP के कुक्षी से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक चलेंगे क्रूज, GIS में आया 100 करोड़ का निवेश प्रोजेक्ट

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जीआईएस मध्य प्रदेश luxury tent city tourists Bhopal News Dome City madhya pradesh tourism