/sootr/media/media_files/2025/06/30/the-calendar-of-minds-book-launch-2025-06-30-15-55-37.jpg)
BHOPAL. युवा लेखिका और मनोवैज्ञानिक आदिति सिंह द्वारा रचित पुस्तक “The Calendar of Minds” का भव्य विमोचन शनिवार को भोपाल में हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री ए. एन. तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर डॉ. प्रितेश गौतम, डॉ. साक्षी भारद्वाज और नीता मनवानी भी मौजूद थे।
गुरू को समर्पित है पुस्तक
विमोचन कार्यक्रम के दौरान आदिति सिंह ने बताया कि इस पुस्तक को उन्होंने अपने गुरू डॉ. प्रितेश गौतम को समर्पित किया है। “The Calendar of Minds” मानसिक स्वास्थ्य, आत्म-खोज और हीलिंग (चिकित्सात्मक प्रक्रिया) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित है।
आदिति सिंह ने कहा, “आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना बहुत आवश्यक हो गया है। यह पुस्तक उन लोगों के लिए है जो जीवन में किसी न किसी कठिन दौर से गुजर रहे हैं और जिन्हें खुद को समझने और अपनी भावनाओं से जुड़ने में मदद चाहिए।”
भावनात्मक यात्रा को दर्शाती है पुस्तक
यह पुस्तक कुल 12 अध्यायों में बंटी है, जो साल के प्रत्येक महीने से जुड़ी भावनात्मक यात्रा को दर्शाते हैं। प्रत्येक अध्याय एक विशिष्ट भावना या मानसिक स्थिति को लेकर है, जिससे हम सभी कभी न कभी गुजरते हैं।
आदिति सिंह, जो पेशे से मनोवैज्ञानिक, शिक्षिका और लेखिका हैं, वर्तमान में भोपाल के श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में अध्यापन कार्य कर रही हैं। इस पुस्तक के साथ ही यह उनकी तीसरी पुस्तक है और महज 26 वर्ष की उम्र में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
पुस्तक अब Amazon, Flipkart, Kindle और Notion Press Store पर उपलब्ध है। अतिथियों ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का फैलाव आज के दौर में अत्यंत आवश्यक है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
book | book launch event | MP News | mp news mp news hindi