/sootr/media/media_files/2025/10/27/thesootr-top-news-27-october-2025-10-27-20-59-14.jpg)
Photograph: (The Sootr)
चुनाव आयोग का ऐलान : बिहार में सफलता के बाद अब एमपी सहित देश के 12 राज्यों में होगा SIR
top news: चुनाव आयोग ने बिहार में एसआईआर (Special Intensive Revision) के पहले चरण की सफलता के बाद अब 12 राज्यों में इसका दूसरा चरण शुरू करने का ऐलान किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को सही और अप-टू-डेट बनाना बताया। इसमें नामों की जांच, पुराने मतदाताओं की पुष्टि और नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य होगा। आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बताया कि एसआईआर का यह चरण मंगलवार, 28 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। इसको लेकर 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची में सुधार किया जाएगा। इन 12 राज्यों की मतदाता सूची को मंगलवार रात 12 बजे से फ्रीज कर दिया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बिहार चुनावः राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 29 अक्टूबर को करेंगे संयुक्त रैली
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर NDA और महागठबंधन के नेता प्रचार में जुटे हुए हैं। 29 अक्टूबर को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर और दरभंगा में संयुक्त रैली करेंगे। वहीं, प्रियंका गांधी मंगलवार को बेगूसराय के बछवाड़ा में अपनी सभा से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी। महागठबंधन का घोषणापत्र तैयार हो चुका है, जिसे पटना में कल शाम 4 बजे जारी किया जाएगा, हालांकि राहुल गांधी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 2025 के चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे, जबकि तेजस्वी ने लड़ाई-झगड़ा करके खुद को CM फेस के रूप में प्रोजेक्ट किया है।
बांग्लादेश ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को दिखाया अपना हिस्सा
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को पाकिस्तानी सेना के जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को एक विवादित किताब "आर्ट ऑफ ट्रायम्फ" गिफ्ट की। इस किताब के कवर पर छपे नक्शे में भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को बांग्लादेश का हिस्सा दिखाया गया है, जो दोनों देशों के बीच एक नया विवाद खड़ा कर सकता है। इस नक्शे पर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। साहिर शमशाद मिर्जा पाकिस्तानी सेना में आसिफ मुनीर के बाद दूसरे सबसे ताकतवर अधिकारी माने जाते हैं, और यह माना जा रहा है कि वह जल्द ही पाकिस्तानी सेना के प्रमुख बन सकते हैं।
मौसम पूर्वानुमान (28 अक्टूबर) : आधे एमपी में 3 दिन बारिश, देश के अधिकांश राज्यों में बेमौसम बरसात और ठंडी हवा चलने से बढ़ेगी ठंड
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 28 अक्टूबर के लिए पूरे भारत का मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है। विभाग के अनुसार, विभिन्न राज्यों में मौसम में बदलाव देखा जाएगा। कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ ठंडी हवा चलने की संभावना है। वहीं, उत्तर भारत में शीतलहर और दक्षिण भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कई राज्यों में आज बारिश की आशंका है, जबकि अन्य क्षेत्रों में आंधी-तूफान का खतरा भी बढ़ सकता है। IMD ने विभिन्न राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। चलिए, जानते हैं भारत के विभिन्न शहरों का मौसम कैसे रहेगा। मध्य प्रदेश में 28 अक्टूबर को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का आधे जिलों में बेमौसम बारिश का अनुमान जताया है। विशेष रूप से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। इन शहरों में तापमान 25-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दुनियाभर में मनाई जा रही छठ, दिल्ली-मुंबई में 1400 घाटों पर पूजा
दुनियाभर में छठ पर्व की धूम मची हुई है, जिसमें भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन समेत कई देशों में सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा है। दिल्ली में 1300 घाटों पर पूजा की जा रही है, जबकि मुंबई और ठाणे में 83 स्थानों पर सामूहिक छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास भी जारी है। मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रदेश के पहले छठी मैया मंदिर का लोकार्पण हुआ है, जहां छठी मैया की प्रतिमा जयपुर के सम्मानित कलाकार महावीर भारती और निर्मला ने तैयार की है। पीएम नरेंद्र मोदी के वासुदेव घाट पर छठ पूजा में शामिल होने की चर्चा है, और संभावना है कि वे उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल की जमानत याचिका खारिज, ईडी स्पेशल कोर्ट ने नहीं दी राहत
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। रायपुर की ईडी स्पेशल कोर्ट ने सोमवार को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने मामले की गंभीरता और जांच की प्रगति को देखते हुए यह फैसला सुनाया। चैतन्य छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस (CG liquor scam) में जेल में हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरकारी-निजी स्कूलों की एक होगी यूनिफॉर्म, स्कूल में बच्चा अनुपस्थित रहा तो पेरेंट्स को आएगा SMS अलर्ट
खबरें काम कीः राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हाल ही में कोटा दौरे के दौरान एक अहम घोषणा की। उन्होंने बताया कि अब सरकारी स्कूलों में भी बच्चों के स्कूल न जाने पर उनके पेरेंट्स के मोबाइल फोन पर SMS भेजे जाएंगे, जैसा कि पहले निजी स्कूलों में होता था। मदन दिलावर ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की कि अब सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों के लिए यूनिफॉर्म एक समान होगी। हालांकि टाई को इस यूनिफॉर्म में स्थान नहीं मिलेगा। शर्ट, पैंट, जूते और स्कर्ट जैसी सभी वस्तुएं एक जैसी होंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट ने स्टूडेंट सुसाइड कंट्रोल पर केंद्र से मांगा जवाब, 8 हफ्ते का समय
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार से पूछा कि छात्रों की मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं और आत्महत्या की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। अदालत ने केंद्र सरकार और सभी राज्यों को 8 हफ्तों में हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया, जिसमें दिशा-निर्देशों के पालन की जानकारी दी जाए। यह आदेश 25 जुलाई के फैसले से संबंधित था, जिसमें न्यायालय ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से निजी कोचिंग सेंटर्स के लिए पंजीकरण, छात्रों की सुरक्षा और शिकायत निवारण के नियम बनाने को कहा था। अदालत ने इस मामले में अब सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पक्षकार बनाते हुए उनकी रिपोर्ट मांगी है, और अगली सुनवाई जनवरी 2026 में होगी।
साइक्लोन मोंथा का असर: केरल में 2 की मौत, ओडिशा में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
साइक्लोन मोंथा का असर तेजी से पूर्वी तट पर बढ़ रहा है, जिसके कारण ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में तेज बारिश और तूफान का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने इन राज्यों के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। केरल में भारी बारिश और तेज हवाओं से निचले इलाकों में जलभराव हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। ओडिशा सरकार ने तटीय क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया है, और आठ जिलों में रेस्क्यू टीमें तैनात की गई हैं। राहत केंद्रों में भोजन, दवाइयाँ और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। आंध्र प्रदेश का काकीनाड़ा तट 28 अक्टूबर को साइक्लोन से प्रभावित हो सकता है।
जस्टिस सूर्यकांत होंगे भारत के 53वें CJI, 14 महीने का रहेगा कार्यकाल
देश के 53वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) के रूप में जस्टिस सूर्यकांत की नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है। मौजूदा CJI, जस्टिस भूषण आर गवई ने सोमवार को केंद्र सरकार को जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश की। जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल लगभग 14 महीने का होगा और वे 24 नवंबर को CJI के रूप में शपथ लेंगे। गवई का कार्यकाल 23 नवंबर को समाप्त हो रहा है। जस्टिस सूर्यकांत 9 फरवरी 2027 को रिटायर होंगे, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के जज 65 वर्ष की उम्र में रिटायर होते हैं। यह परंपरा रही है कि मौजूदा CJI अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश तभी करते हैं, जब कानून मंत्रालय से उन्हें ऐसा करने को कहा जाता है।
ट्रम्प और किम जोंग उन की मुलाकात की संभावना, अधिकारी कर रहे मीटिंग फिक्स
/sootr/media/post_attachments/837a5d2a-17c.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन जल्द ही मुलाकात कर सकते हैं। ट्रम्प ने कहा कि वे अपनी एशिया यात्रा को कुछ और दिनों के लिए बढ़ा सकते हैं, हालांकि इस मुलाकात के लिए कोई ठोस योजना अभी तक नहीं बनाई गई है। सूत्रों के मुताबिक, ट्रम्प प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों नेताओं के बीच बैठक आयोजित करने पर चर्चा की है। इससे पहले, ट्रम्प ने 29 जून 2019 को किम से मुलाकात करने का प्रस्ताव रखा था, और अगले ही दिन दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। इस बीच, ट्रम्प ने जापान के सम्राट नारुहितो से भी मुलाकात की और उन्हें 'ग्रेट मैन' कहा।
कैमरून के 92 वर्षीय राष्ट्रपति पॉल बिया ने फिर जीता राष्ट्रपति चुनाव, 100 तक बने रह सकते हैं राष्ट्रपति
कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया ने 92 साल की उम्र में राष्ट्रपति चुनाव जीतने का दावा किया है। वह दुनिया के सबसे उम्रदराज राष्ट्राध्यक्ष हैं और आठवीं बार राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। पॉल बिया को इस चुनाव में लगभग 54% वोट मिले हैं। कैमरून में राष्ट्रपति का कार्यकाल 7 साल होता है, और यदि बिया की तबीयत ठीक रहती है तो वे 100 साल की उम्र तक पद पर बने रह सकते हैं। पॉल बिया ने 1982 में पदभार संभाला और तब से ही सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। 2008 में उन्होंने राष्ट्रपति पद की कार्यकाल सीमा को समाप्त कर दिया था। पॉल बिया ने सामाजिक, आर्थिक असमानता और विरोधों के बावजूद सत्ता में बने रहने में सफलता प्राप्त की है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us