मध्य प्रदेश के तीन गांव देश के ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम’, ये हैं सबसे खूबसूरत विलेज

मध्‍य प्रदेश में कई खूबसूरत गांव ऐसे हैं जहां दुनिया भर से सैलानी सालभर घूमने आते हैं। प्रकृति की गोद में बसे इन खूबसूरत गांवों के सामने शहरों की सुंदरता भी फीकी पड़ जाती है। अब एमपी के तीन गांवों को देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम घोषित किया गया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Three villages MP declared best tourist villages country
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL.  केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की सर्वश्रेष्ठ ग्राम पर्यटन प्रतियोगिता में एक बार फिर मध्य प्रदेश ने अपना परचम लहराया है। अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर देश और मध्य प्रदेश के सबसे खूबसूरत गांव में शुमार प्राणपुर, साबरवानी और लाडपुरा खास को देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम घोषित किया गया है। प्राणपुर को क्राफ्ट श्रेणी और साबरवानी और लाडपुरा खास को रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म श्रेणी में चुना गया है। शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक विदिशा मुखर्जी ने ग्रामीण प्रतिनिधियों के साथ यह सम्मान ग्रहण किया।

सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम के लिए 36 गांवों का चयन

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसके लिए देश भर से कुल 900 गांवों से प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी, जिसमें सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम के लिए 36 गांवों का चयन किया गया। यह प्रतियोगिता सांस्कृतिक और प्राकृतिक संपदा को संरक्षित रखते हुए समुदाय आधारित मूल्यों, जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है।

यह हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण

प्रमुख सचिव पर्यटन व संस्कृति विभाग एवं प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि "हमें गर्व है कि प्रदेश के प्राणपुर, साबरवानी और लाडपुरा खास ग्राम को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता में चयनित किया गया है। यह उपलब्धि ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इन गांवों में न केवल स्थानीय संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण किया गया है, बल्कि पर्यटन के माध्यम से स्थानीय समुदायों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के प्रयास भी किए गए हैं। हम इस पहल को और आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं, ताकि राज्य के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों को भी पर्यटन मानचित्र पर उचित स्थान मिल सके।"

विश्व स्तरीय पहचान मिलेगी

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम के रूप में सम्मानित होने से प्राणपुर, साबरवानी व लाडपुरा खास को विश्व स्तरीय पहचान मिलेगी। देशी-विदेशी पर्यटकों के आगमन में बढ़ोतरी होगी, जिससे यहां स्थानीय रोजगार बढ़ेगा व गांव की अर्थव्यवस्था का विकास होगा। गांवों में प्राचीन कला, शिल्प और सांस्कृतिक परंपराओं का संरक्षण होगा, जिससे आने वाली पीढ़ियों तक यह धरोहर सुरक्षित रहेगी। इस उपलब्धि के लिए प्रमुख सचिव ने शुभकामनाएं दी है।

सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम से सम्मानित ग्रामों के बारे में जानें

खूबसूरत गांव प्राणपुर : सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम से सम्मानित प्राणपुर अशोकनगर जिले के चंदेरी से 4 किलोमीटर दूर स्थित है। प्राणपुर को देश के पहले क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज के रूप में विकसित किया गया है। यहां बनुकरों के लगभग 243 घरों में हथकरघा बुनाई का कार्य किया जाता है, गांव में लगभग 550 हाथकरघों पर लगभग 900 बुनकर चंदेरी वस्‍त्र की बुनाई करते हैं। इसी साल 6 मार्च को मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने परियोजना का शुभारंभ किया गया था।

साबरवानी: छिंदवाड़ा जिले की तामिया में बसा साबरवानी गांव समृद्ध गोंड जनजातीय संस्कृति को दर्शाता है। सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन से घिरा यह गांव शांत वातावरण, पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां और मनमोहक प्राकृतिक दृश्यों से भरा हुआ है। यहां टूरिज्म बोर्ड द्वारा 9 होमस्टे तैयार किए जा चुके हैं। पर्यटक यहां विलेज वॉक, प्राकृतिक खेती, बैलगाड़ी की सवारी, मछली पकड़ना, पक्षी देखना, साइकिल चलाना, स्टारगेजिंग जैसी गतिविधियों का आनंद लेते हैं। साथ ही मक्के की रोटी, चने की भाजी और चना दाल जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठाते हैं।

लाडपुरा खास :  निवाड़ी जिले में ओरछा से 8 किलोमीटर दूर स्थित लाडपुरा खास को मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन के तहत पहले ग्रामीण पर्यटन गांव होने का गौरव प्राप्त है। बुंदेलखंड सांस्कृतिक क्षेत्र के केंद्र में बसा लाडपुरा खास मेहमानों को बेहतरीन बुंदेली संस्कृति और परंपराओं से अवगत कराने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। 

मनमोहक परिदृश्यों, वादियों, कृषि क्षेत्रों और ग्रामीण जीवन से घिरा लाडपुरा खास प्रकृति के सुरम्य नजारों से भरपूर है। स्थानीय वास्तुकला में निर्मित और हाथ से बनाई गई दीवार पेंटिंग से सजे होमस्टे, लाडपुरा खास के आकर्षण हैं। बता दे किं 2023 में पन्ना जिले के मडला और सीधी के ग्राम खोखरा को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम घोषित किया था।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

सर्वश्रेष्ठ ग्राम पर्यटन प्रतियोगिता Best Village Tourism Competition Union Ministry of Tourism केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय एमपी टूरिज्म बोर्ड Orchha Ladpura Khas Village Chhindwara Sabarwani Village ओरछा लाडपुरा खास गांव छिंदवाड़ा साबरवानी गांव देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम Chanderi Pranpur Village चंदेरी प्राणपुर गांव एमपी के खूबसूरत गांव mp tourist villages MP Tourism Board