/sootr/media/media_files/2025/07/07/mp-news-2025-07-07-10-20-15.jpg)
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। विजयपुर गांव में स्थित गौड़ बाबा के चबूतरे पर रविवार सुबह एक युवक का कटा हुआ सिर बरामद मिला। सिर से कुछ ही दूरी पर उसका धड़ भी पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस को वहां कुछ ऐसा सामान मिला जिससे घटना ने नया मोड़ ले लिया। अब ये मामला नरबलि की तरफ इशारा करने लगा।
सिर के पास मिला तांत्रिक क्रिया का सामान
जहां युवक का सिर मिला, वहां पूजन सामग्री, फूल, सिंदूर, नारियल, नींबू, शराब, पानी की बोतल और नमकीन बरामद हुआ। कुछ सामग्री पास के नीम के पेड़ पर भी चढ़ाई गई थी। ग्रामीणों के अनुसारन इन सब चीजों की मौजूदगी ने तांत्रिक क्रिया और नरबलि की आशंका को गहरा दिया है। पुलिस ने इन सभी वस्तुओं को सील कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
युवक के शव मिलने से कुछ घंटे पहले पिता की मौत
मृतक की पहचान अखिलेश कुशवाहा (उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई है,वह विजयपुर गांव का ही रहने वाला था। युवक अपने पिता भोला कुशवाहा, मां और दो छोटे भाइयों के साथ गांव के पास खेत में बने एक मकान में रहता था।
युवक के पिता कैंसर पीड़ित थे और घटना से कुछ ही घंटे पहले उनकी मौत हो गई थी। अखिलेश अपने परिवार में सबसे बड़ा था, इसलिए घर की जिम्मेदारियां उसी के कंधों पर थीं। उसका एक भाई अभी 4 साल का है और दूसरा 17 साल का है।
यह भी पढ़ें...पति-ससुर की सजा रद्द, आत्महत्या के लिए उकसाना घरेलू कलह कारण नहीं— सीजी हाईकोर्ट
दूध लाने निकला था युवक, सुबह मिला सिर कटा शव
चंदेरा थाना प्रभारी रश्मि जैन के अनुसार, शनिवार शाम अखिलेश यह कहकर घर से निकला था कि वह दूध लेने जा रहा है। इसके बाद वह लौटकर नहीं आया। रविवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के पास स्थित गौड़ बाबा के चबूतरे के पास उसका सिर और धड़ अलग-अलग पड़ा देखा।
यह भी पढ़ें...प्रयागराज से धर्मांतरण के लिए नाबालिग लड़की का अपहरण, केरल में आतंकी साजिश का खुलासा
घरवालों का आरोप: नरबलि के लिए किया कत्ल
मृतक के छोटे भाई ने तांत्रिक गतिविधियों के तहत नरबलि दिए जाने का आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि पिता की बीमारी और मौत के कारण अखिलेश तनाव में रहने लगा था और नशे की लत भी लग गई थी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रही।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
Tikamgarh | MP News | Tikamgarh News | crime news