मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जिले के समन्ना गांव के पास ट्रक और सवारी ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे। फिलहाल, दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर, एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे हुए हैं।
सीएम ने किया मुआवजे का एलान
सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए व घायलों को ₹50,000-₹50,000 का मुआवजा देने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा, दमोह जिले अंतर्गत दमोह-कटनी स्टेट हाईवे पर ट्रक और ऑटो की टक्कर में कई अनमोल जिंदगियों की मृत्यु के दुखद समाचार से मन व्यथित है।
उन्होंने कहा, इस भीषण सड़क हादसे में लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। परमपिता परमेश्वर से दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। राज्य शासन की ओर से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए एवं घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।