/sootr/media/media_files/2024/12/04/KDHc851c6bn6HqVKhcs3.jpg)
मध्य प्रदेश में जहां एक ओर मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग पर सबकी निगाहें थीं, वहीं दूसरी ओर दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले की खबर ने सबका ध्यान खींच लिया। वरिष्ठ IPS अधिकारी अजय कुमार शर्मा को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) के महानिदेशक पद से हटा दिया गया है। उन्हें अब अध्यक्ष, पुलिस हाउसिंग का जिम्मा सौंपा गया है।
उपेंद्र कुमार जैन बने EOW के नए महानिदेशक
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के नए महानिदेशक के रूप में उपेंद्र कुमार जैन को नियुक्त किया गया है। उनकी नई भूमिका में आर्थिक अपराधों की जांच और निवारण की जिम्मेदारी होगी।
DGP बनने के बाद खाली हुआ था पद
कैलाश मकवाना के डीजीपी बनने के बाद अध्यक्ष, पुलिस हाउसिंग का पद खाली था, जिसे अब अजय कुमार शर्मा के हवाले किया गया है। इस बदलाव से प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में संतुलन बनाए रखने की कोशिश की गई है।
सरकार की रणनीतिक कदम पर नजर
इन तबादलों को सरकार के प्रशासनिक ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अब देखना होगा कि इन अधिकारियों की नई भूमिका में प्रदेश की कानून व्यवस्था और आर्थिक अपराधों के खिलाफ अभियान कितना प्रभावी साबित होता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक