IPS TRANSFER: जयदीप प्रसाद बने लोकायुक्त डीजी, योगेश चौधरी को पीएचक्यू भेजा

मध्य प्रदेश सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों तबादला किया है। इनमें दो सीनियर आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। एडीजी इंटेलिजेंस जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त डीजी बनाया गया है।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
TRANSFER 2
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश सरकार ने एक बार फिर मेगा ट्रांसफर सूची जारी की है। इसमें 15 आईपीएस अधिकारियों की पदस्थापना में फेरबदल किया गया है, इनमें दो सीनियर आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। एडीजी इंटेलिजेंस जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त डीजी बनाया गया है। अब तक यह पद संभाल रहे योगेश चौधरी को पीएचक्यू भेजा गया है। उन्हें एडीजी मैनेजमेंट बनाया है। 

भोपाल में डिप्टी कमिश्नर जोन 2 श्रद्धा​ तिवारी को डिप्टी कमिश्नर हेड क्वार्टर नगरीय पुलिस भोपाल भेजा है। श्रद्धा तिवारी की जगह संजय कुमार अग्रवाल को पदस्थ किया है। जबलपुर की एडिशनल एसपी सोनाक्षी सक्सेना को संजय कुमार अग्रवाल के स्थान पर डिप्टी कमिश्नर भोपाल पदस्थ किया है। ग्वालियर एएसपी शियाज के एम को हॉकफोर्स बालाघाट में कमांडेंट बनाया है।

ये भी पढ़ें...MP IPS TRANSFER : मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, आधी रात तीन IPS का तबादला, दो जिलों के एसपी बदले

आनंद कलादगी जबलपुर एएसपी होंगे

हबीबगंज एसीपी मयूर खंडेलवाल को अब भोपाल एसीपी पदस्थ किया है। बैरसिया एसडीओपी आनंद कलादगी को जबलपुर एएसपी बनाया है। इंदौर एसीपी कृष्णलाल चंदानी को एडिशनल एसपी ग्वालियर बनाया है।

सीनियर अफसरों में बढ़ी हलचल

प्रदेश में सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादलों का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। अब जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त का डीजी बनाए जाने से पुलिस महकमे में हलचल बढ़ गई है। माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव लोकायुक्त, ईओेडब्ल्यू, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन, भोपाल-इंदौर पुलिस कमिश्नर, साइबर जेल मुख्यालय और पीएचक्यू में पदस्थ अफसरों को इधर-उधर कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल जयदीप प्रसाद के लोकायुक्त डीजी बनने से बाकी अधिकारियों का इंतजार बढ़ गया है। मुख्यमंत्री ने इंटेलिजेंस को अभी भी खाली रखा है। पहले कयास थे कि सरकार मौजूदा डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना के दिसंबर में रिटायरमेंट के बाद पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल होगा, पर अब समीकरण बदल गए हैं

देखें पूरी लिस्ट...

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

तबादला एमपी में अधिकारियों का तबादला 15 IPS TRANSFER मध्य प्रदेश हिंदी न्यूज IPS transfer IAS IPS Transfers IAS IPS Transfer News ias ips transfer madhya pradesh एमपी न्यूज एमपी न्यूज हिंदी एमपी हिंदी न्यूज