मध्यप्रदेश में 12 IPS के ट्रांसफर, बैतूल, नीमच और उज्जैन SP के तबादले

मध्यप्रदेश में 12 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। बैतूल, नीमच, दतिया और उज्जैन के SP का भी तबादला हुआ है। 4 जिलों के SP का भी ट्रांसफर हुआ है। बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी को हटाया गया है। वहीं दतिया SP प्रदीप शर्मा को उज्जैन SP बनाया गया है।

author-image
Rahul Garhwal
New Update
12 ips transfer
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले मध्यप्रदेश में IPS अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। देर रात जारी लिस्ट में 12 IPS अफसरों का तबादला किया गया है। आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए फरवरी के आखिर या मार्च के पहले हफ्ते में आचार संहिता लग सकती है, इसलिए इससे पहले ही सीएम मोहन यादव (cm mohan yadav) ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है।

12 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर

ips transfer order

मध्यप्रदेश में 12 IPS अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है। इसमें 4 जिलों के SP का भी ट्रांसफर हुआ है। बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी को हटाया गया है। वहीं दतिया SP प्रदीप शर्मा को उज्जैन SP बनाया गया है। उज्जैन SP सचिन शर्मा को मध्यप्रदेश भवन दिल्ली में अतिरिक्त आवासीय आयुक्त बनाया गया है। वहीं नीमच SP अमित तोतलानी को भी हटाया गया है। अनिल सिंह कुशवाह को IG जबलपुर रेंज बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़िए..

IAS पी. नरहरि निकले पाक साफ, बदनाम करने वाला गिरफ्तार

सोनिया नहीं तो कांग्रेस के गढ़ रायबरेली से कौन होगा लोकसभा उम्मीदवार ?

रेलवे ने 9 हजार पदों पर निकाली भर्ती, जानिए कब से कर सकेंगे अप्लाई

CM Mohan Yadav Lok Sabha Elections 2024 Madhya Pradesh IPS transfer Transfer of 12 IPS in Madhya Pradesh SP of 4 districts changed in Madhya Pradesh