आधी रात हुए ट्रांसफर, ग्वालियर, रीवा और सागर में EOW एसपी पदस्थ

प्रदेश में एक बार फिर देर रात 7 अफसरों के तबादले हुए हैं। ये सातों अफसर पुलिस महकमे के अधिकारी हैं। इनमें प्रदेश के सागर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, मुरैना और बालाघाट के पुलिस अफसर हैं, देर रात शासन ने इनके तबादले किए हैं।

author-image
Madhav Singh
एडिट
New Update
mp m police afsaron ke transfer
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में एक बार फिर से आधी रात को पुलिस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें शासन ने सागर, रीवा और ग्वालियर के ईओडब्ल्यू एसपी समेत 7 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। बताया गया कि सभी 7 अफसर राज्य पुलिस सेवा के हैं। आदेश रात के 12 बजे जारी हुआ। ये पुलिस अधिकारी प्रदेश के सागर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, मुरैना और बालाघाट के पुलिस अफसर हैं। देर रात शासन ने इनके तबादले किए हैं। 

इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

TRANSFER LIST

एसपी पीटीएस (सागर) दिनेश कुमार कौशल को जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा रीवा भेजा गया है। जबकि इंदौर के साइबर एसपी जितेंद्र सिंह को एटीएस एसपी (ATS SP) इंदौर बनाया गया है। एसपी विपुस्था लोकायुक्त संगठन रीवा, गोपाल सिंह धाकड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना बनाया गया है।

IPS अधिकारियों की नवीन पद स्थापना, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

इन जिलों का मिला चार्ज

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना अरविंद सिंह ठाकुर को एसपी ईओडब्लू रीवा की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा रीवा के पुलिस अधीक्षक विपुस्था, लोकायुक्त संगठन रीवा एसपी गोपाल सिंह धाकड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना बनाया गया है। एसपी ईओडब्लू (ग्वालियर) बिट्‌टू सहगल को उप सेनानी 13वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर बनाया गया। सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल दिलीप सिंह तोमर को एसपी ईओडब्लू ग्वालियर बनाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑपरेशन बालाघाट देवेंद्र कुमार यादव को एसपी ईओडब्लू सागर बनाया गया है।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश शासन MP News IPS transfer मध्य प्रदेश में आईपीएस के ट्रांसफर मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन MP IPS Transfer News Bhopal Police आईपीएस अधिकारी mp ips transfer