/sootr/media/media_files/tuhnxBz7tQVSMyXUaQnj.jpg)
बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई
ये वीडियो बैतूल का है..जहां कुछ लोग एक आदिवासी युवक की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं....जिस युवक की पिटाई की जा रही है उसका नाम राज उइके बताया जा रहा है....इस वीडियो में एक शख्स पीड़ित को बेरहमी से बार बार मार रहा है...इतना ही नहीं आरोपियों ने तो पीड़ित को मुर्गा बनने के लिए भी मजबूर किया और बार बार गालियों का भी प्रयोग किया...इस वीडियो के वायरल होने के बाद मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा है...कमलनाथ ने लिखा कि...जो शख्स युवक की पिटाई कर रहा है वो सत्ताधारी पक्ष की विचारधारा का है...मप्र देश में पहले ही आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में नंबर वन है...और इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि बीजेपी सरकार की मानसिकता आदिवासी विरोधी है...अपने इस पोस्ट में कमलनाथ ने सीएम मोहन यादव से तत्काल कार्रवाई करने की भी मांग की है।
https://youtu.be/qajhrScShrU?si=u2-VpKKG4zC2H2gd
https://youtu.be/wxEgM8xQLdo?si=OUgxPRuIF0NQK8nI
https://youtu.be/zciaFxJx_UU?si=heSv7xVgkMuLi3Iy