Road accident : चेक पोस्ट पर ड्यूटी दे रहे आरक्षक को ट्रक ने कुचला,मौत

नरसिंहपुर के सुआतला थाने में पदस्थ आरक्षक के साथ डोंगरगांव बरघटिया चेक पोस्ट पर लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections ) ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Truck crushes constable while on duty at check post द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Road accident : constable crushed by truck

भोपाल. चेक पोस्ट पर ड्यूटी दे रहे आरक्षक को ट्रक ने कुचल ( constable crushed by truck ) दिया। इलाज के दौरान आरक्षक की मौत हो गई। घटना नरसिंहपुर के बरघटिया चेक पोस्ट की है। पुलिस के अनुसार आरक्षक चंद्रभान सिंह ठाकुर लोधी सुआतला थाना , जिला नरसिंहपुर में पदस्थ थे। उन्हें लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections ) की वजह से डोंगरगांव बरघटिया चेक पोस्ट पर तैनात किया गया था।

ऐसे हुआ हादसा

20 अप्रैल की रात 11.45 बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घायल होने पर चंद्रभान सिंह ठाकुर लोधी को इलाज के लिए तत्काल जबलपुर भेजा गया। आरक्षक के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया तत्काल अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुचे एवं घटना के संबंध में जानकारी ली। इलाज के दौरान आरक्षक ने दम तोड़ दिया। जबलपुर निवासी मृतक चंद्रभान सिंह ठाकुर लोधी का शव उनके गृह ग्राम सुन्दरादेही लाया गया। जहां दिवंगत आरक्षक का अंतिम संस्कार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। इसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुये एवं उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हे हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।

Lok Sabha elections लोकसभा चुनाव Road Accident पुलिस अधीक्षक अमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया