/sootr/media/media_files/2024/12/10/EdAYQTqkgD4BrZZKXYh7.jpg)
BHOPAL. कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 16वां सीजन जारी है, और अब अमिताभ बच्चन के फेमस टीवी शो केबीसी की हॉट सीट पर मध्य प्रदेश की बेटी ट्विंकल भाटी राठौर नजर आईं। ट्विंकल ने इस शो में 12 लाख 50 हजार रुपए जीते हैं, सोमवार को प्रसारित हुए इस एपिसोड में उनकी सफलता को दर्शकों ने खूब सराहा।
ट्विंकल का शिक्षा में उत्कृष्टता का सफर
ट्विंकल सीहोर जिले के नंद गांव की रहने वाली हैं, ट्विंकल ने अपने बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखी। ट्विंकल ने बताया कि उनकी मां और परिवार ने हमेशा उनका सपोर्ट किया और उन्हें नियमित रूप से स्कूल जाने की सलाह दी। इसके परिणामस्वरूप, ट्विंकल ने 12वीं क्लास में अपने जिले में टॉप किया और इसके बाद अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करती रहीं।
ऐसे मिली केबीसी में जाने की प्रेरणा
ट्विंकल ने बताया कि 2017 में उन्होंने UPSC टॉपर को केबीसी में देखा और यह उनके लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गया। उन्होंने सोचा कि वह भी इस मंच पर जा सकती हैं। हालांकि, कई प्रयासों के बाद वह पहले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड तक नहीं पहुंच पाईं, लेकिन फिर उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री का मौका मिला, जिससे वह शो का हिस्सा बन पाईं।
और आखिरकार उन्हें अभिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिल गया।
पति और ससुर को दिया सफलता का श्रेय
ट्विंकल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति अभिनव सिंह राठौड़ और ससुर गुलाब सिंह राठौड़ को दिया। उन्होंने कहा कि जब वह अमिताभ बच्चन से मिलीं तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। इस उपलब्धि ने न केवल सीहोर जिले, बल्कि नंद गांव का नाम भी रोशन किया। ट्विंकल का कहना है कि उनका आगे का उद्देश्य अपने गांव और जिले का नाम हमेशा रोशन करना रहेगा।
MPPSC की तैयारी कर रही ट्विंकल
ट्विंकल इन दिनों एमपीपीएससी (MPPSC) की तैयारी कर रही हैं। उनका मानना है कि इस तैयारी के चलते ही उन्हें पहले प्रयास में केबीसी के मंच पर जाने का मौका मिला।
गांव में खुशी की लहर
नंद गांव में ट्विंकल की सफलता से उत्साह का माहौल है। उनके भाई ने बताया कि गांव के लोग एक जगह इकट्ठा होकर ट्विंकल का प्रोग्राम देखने के लिए एक बड़ी स्क्रीन पर इसे देख रहे हैं। यह उनके लिए गर्व का विषय है कि उनकी बेटी और बहन ने देश के सबसे बड़े टीवी शो में हिस्सा लिया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक