सरकारी स्कूल में 600 छात्रों पर दो टीचर,  बारिश में भीगते छात्रों का सड़क पर प्रदर्शन

नाराज छात्राओं द्वारा कराड़िया ताल आलोट बरखेड़ा मुख्य मार्ग पर बारिश में भीगते हुए चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों के साथ क्षेत्र के जनपद सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-07-23T213825.482
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन@ RATLAM. रतलाम जिले के आलोट के कराड़िया गांव के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, लेकिन शिक्षा विभाग नींद मे सोया हुआ है। क्षेत्र के जनपद सदस्य ने ग्रामीणों और स्कूल के छात्रों के साथ मिलकर शिक्षा विभाग को जगाने के लिए बारिश में भीगते हुए प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों के साथ ग्रामीण मौजूद रहें।

स्कूल में शिक्षकों की कमी

स्कूल को खुले हुए लगभग एक महीना होने जा रहा है। मगर जिले में कई स्कूलों में अभी तक कक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से चालू नहीं हुआ। इसकी वजह है स्कूल में शिक्षकों की कमी, जिसके चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं। बात करते हैं रतलाम जिले के आलोट नगर से 20 किलोमीटर दूर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कराड़िया गांव की, जहां पर करीब 600 छात्रों के बीच मात्र दो अध्यापक होने से अभी तक कक्षाओं का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। जिससे नाराज छात्राओं द्वारा कराड़िया ताल आलोट बरखेड़ा मुख्य मार्ग पर बारिश में भीगते हुए चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों के साथ क्षेत्र के जनपद सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसलीदार 

बारिश में भीगते हुए छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर तहसीलदार धरना स्थल पर पहुंचे और छात्रों को समझाइए दी। साथ छात्रों की मांगों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग को उचित कार्रवाई के लिए सूचित किया।

क्या बोले एसडीएम सुनील ?

मामले में आलोट एसडीएम सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि वर्तमान में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शासन का पोर्टल बंद है। जैसे ही पोर्टल शुरू होता है। शिक्षकों की नियुक्ति हो पाएगी। 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

600 छात्रों पर दो टीचर आलोट के कराड़िया गांव शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कराड़िया छात्रों का प्रदर्शन