मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में श्रावण-भादो मास के दौरान एक प्रशासन ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उज्जैन शहर में अब संडे को भी स्कूल खुलेंगे। बच्चों की क्लासें भी लगेंगी। संड के छुट्टी की जगह अब शहर के सभी स्कूलों में मंडे यानी सोमवार को छुट्टी रहेगी। उज्जैन कलेक्टर ने बताया कि इसको लेकर जल्द ही शिक्षा विभाग आदेश जारी करेगी। आदेश सरकारी, प्राइवेट दोनों स्कूलों पर लागू होगा।
रविवार की जगह सोमवार को छुट्टी
उज्जैन शहर में छुट्टी का दिन बदलने की वजह बाबा महाकाल की सवारी है। सावन भादों महीने में उज्जैन में धूमधाम से महाकाल की सवारी निकाली जाती है। सवारी इन महीनों में पड़ने वाले हर सोमवार को निकलती है। सवारी के दौरान लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं, जिससे शहर में भारी भीड़ और जाम की स्थिति बन जाती है। प्रशासन का मानना है कि इस व्यवस्था से सवारी मार्ग पर जाम की समस्या कंट्रोल किया जा सकेगा। इसके साथ ही बच्चों की छुट्टी रहने से उन्हें भी कोई परेशानी नहीं होगी।
2025 में बाबा महाकाल की सवारी की प्रमुख डेट
इस साल बाबा महाकाल की पहली सवारी 14 जुलाई को निकलेगी और राजसी सवारी के साथ समापन 18 अगस्त को होगा। इस साल सवारी की ये हैं प्रमुख तारीख
-
पहली सवारी: 14 जुलाई
-
द्वितीय सवारी: 21 जुलाई
-
तृतीय सवारी: 28 जुलाई
-
चतुर्थ सवारी: 4 अगस्त
-
पंचम सवारी: 11 अगस्त
-
राजसी सवारी: 18 अगस्त
इन तिथियों पर स्कूलों की छुट्टियां सोमवार को रहेंगी, स्कूल रविवार को खोले जाएंगे।
छात्रों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लिया फैसला
उज्जैन के कलेक्टर रोशन सिंह ने इस व्यवस्था को लागू करने की जानकारी दी। उनका कहना है कि सवारी मार्ग पर स्कूल बसों के कारण श्रद्धालुओं को दिक्कत होती थी और बच्चे भी परेशान होते थे इसलिए यह कदम उठाया गया है। इसके माध्यम से ना तो श्रद्धालुओं को पैदल चलने में कठिनाई होगी और न ही स्कूल बसों से जाम लगेगा। इसको लेकर जल्द ही शिक्षा विभाग अलग से ऑर्डर निकालेगा।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
स्कूलों की छुट्टी | सोमवार को उज्जैन में स्कूल रहेंगी बंद | उज्जैन महाकाल