श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी पर सीएम भजनलाल शर्मा ने की बड़ी घोषणा, एमपी और राजस्थान के भक्तों को दिया ये बड़ा तोहफा

श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान सीएम ने श्रीकृष्ण गमन पथ परियोजना की घोषणा करते हुए मध्‍य प्रदेश और राजस्थान सरकार मिलकर पथ को बनाएगी।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Ujjain CM Bhajanlal
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. श्री कृष्‍ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने श्रीकृष्ण गमन पथ परियोजना को लेकर बड़ी घोषणा की। सीएम भजनलाल शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार और एमपी सरकार मिलकर श्रीकृष्ण गमन पथ बनाएगी। भगवान श्री कृष्ण ने उज्जैन में जिस जिस शिक्षा ग्रहण की थी, ऐसे पौराणिक स्थलों का विकास करने का काम किया जाएगा।

सीएम भजनलाल ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा श्री कृष्‍ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे थे। सीएम ने सीधे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। सीएम ने गर्भगृह में सपत्नीक पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद नंदी मंडपम में भगवान नंदी को पुष्प अर्पित किए। इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति ने सीएम शर्मा का सम्मान भी किया। साथ ही भगवान महाकाल की पालकी का पूजन अभिषेक भी किया।

श्रीकृष्ण गमन पथ परियोजना की घोषणा

मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की जन्मभूमि के मथुरा में दर्शन करने के बाद उनकी शिक्षा स्थली उज्जैन पहुंचा हूं। साथ ही सीएम ने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकार मिलकर श्रीकृष्ण गमन पथ का निर्माण करेंगी। इसमें वे सभी स्थान शामिल किए जाएंगे जहां-जहां श्रीकृष्ण ने यात्रा की थी, सरकार इन स्थानों को विकसित करेंगी।

अन्‍य मंदिरों को भी करेंगे विकसित

सीएम ने कहा कि मथुरा से उज्जैन तक श्रीकृष्ण गमन पथ में 7 मंदिर होंगे। दोनों सरकारें मिलकर धार्मिक-सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र में बड़े कार्य करेंगी। सरकार इस परियोजना के तहत भरतपुर के बांकी बिहारी मंदिर और द्वारकाधीश मंदिर समेत कई प्रमुख मंदिरों को भी विकसित करने का काम करेगी। 

सांदीपनि आश्रम पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा

सीएम शर्मा भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम पहुंचे। उन्होंने यहां श्रीकृष्ण, बलराम, सुदामा और मुनि सांदीपनि की पूजा-अर्चना की। जन्माष्टमी पर सोमवार को महाकाल मंदिर में वीआइपी का तांता लगा रहा। सोमवार तड़के केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री प्रताप राव जाधव ने महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उईके ने भी बाबा महाकाल के दर्शन किए। 

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

सीएम भजनलाल शर्मा उज्जैन न्यूज Rajasthan CM Bhajanlal Sharma श्रीकृष्ण गमन पथ की घोषणा राजस्थान सीएम उज्जैन पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा की घोषणा CM Bhajanlal Sharma announcement Shri Krishna Gaman Path सीएम भजनलाल महाकाल दर्शन