Ujjain : यूनिफॉर्म और किताब वालों से सांठगांठ करने वाले स्कूलों पर 2-2 लाख का जुर्माना

उज्जैन कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 प्राइवेट स्कूलों पर जुर्माना लगाया है। जुर्माना जमा करने की स्लिप जिला शिक्षा अधिकारी ऑफिस में देनी होगी।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Ujjain Collector has imposed fine on private schools द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ujjain Collector has imposed fine on private schools

भोपाल. स्कूल संचालकों को यूनिफॉर्म और कॉपी-किताब वालों से सांठगांठ करना महंगा पड़ गया है। उज्जैन कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 प्राइवेट स्कूलों पर 2-2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इन निजी स्कूलों के संचालक- प्राचार्य से सात दिन के अंदर जुर्माने की राशि सरकारी खजाने में जमा कराने के लिए कहा गया है। इसकी रसीद जिला शिक्षा अधिकारी ऑफिस में जमा कराने के लिए कहा गया है।

कलेक्टर ने स्कूलों में बच्चों से की थी बात

कलेक्टर सिंह  ने बताया कि जांच टीम ने स्कूल में जाकर बच्चों से बात की जिस पर टीम को बच्चो ने बताया था की स्कूल से तय दुकान से किताब और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए कहा गया था। दुकानदार के साथ सांठगांठ सामने आने के बाद इन स्कूलों पर कार्रवाई की गई है।

इन स्कूलों पर जुर्माना-

कलेक्टर सिंह के आदेश पर निजी स्कूलों का गठित उड़नदस्तों के द्वारा निजी स्कूलों में सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल देवास रोड, क्रिस्ट ज्योति कॉन्वेंट स्कूल मालनवासा, निर्मला कॉन्वेंट स्कूल प्रेम नगर देवास रोड, सेंट पाल कॉन्वेंट हाई स्कूल पंचक्रोशी मार्ग आगर रोड, ऑक्सफोर्ड जुनियर कॉलेज उज्जैन, सेंट थॉमस स्कूल पंवासा मक्सी रोड, कार्मल कॉन्वेंट चक कमेड़ तहसील घट्टिया, सेंट थॉमस स्कूल बड़नगर, मास्टर माइंड इंटरनेशनल स्कूल तराना, दिनाह कॉन्वेंट स्कूल तराना, जीनदत्ता इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन नारायणा तहसील महिदपुर, एमपीएस अकेडमी महिदपुर, इम्पीरियल इंटरनेशनल स्कूल खाचरौद तथा सेंट मार्टिन स्कूल बड़नगर पर कार्रवाई कर 2-2 लाख रुपए का जुर्माना किया है।

Ujjain Ujjain Collector has imposed fine on private schools स्कूलों पर जुर्माना