/sootr/media/media_files/Nf3tzLUUIkJ2tuTJ0FmX.jpg)
Ujjain Garoth Fourlane Highway : उज्जैन-गरोठ फोरलेन हाईवे का काम जारी है। देवास से गरोठ के बीच फोरलेन बनने के बाद देवास से दिल्ली-मुंबई आने- जाने के लिए नया मार्ग उपलब्ध हो जाएगा। इस कनेक्टिविटी के कारण व्यापारिक गतिविधियों और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा जनता को कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
ये मिलेंगी जनता को सुविधाएं
- इससे गरोठ रोड के दोनों ओर परिवहन की सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के आवासीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा।
- मक्सी रोड से निकलकर गरोठ रोड से देवास रोड, इंदौर रोड तक कनेक्टिविटी होगी।
- मार्ग के दोनों ओर कई आवासीय और औद्योगिक विकास होंगे, जो आने वाले दिनों में यहां निवेश करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होंगे।
- गरोठ रोड के एक तरफ विकास प्राधिकरण का प्रोजेक्ट आकार ले रहा है, वहीं दूसरी तरफ व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे | युवाओं को रोजगार के अवसर
- देवास से उज्जैन होते हुए उज्जैन गरोठ फोरलेन से दिल्ली-मुंबई पहुंचा जा सकेगा।
बनेंगे रेलवे ओवर ब्रिज
उज्जैन गरोठ रोड के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट बनाई जाएगी। सड़क के दोनों तरफ कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस समेत अन्य संभावनाएं तलाशने का काम जारी है। रोजगार के अवसर | उज्जैन-गरोठ फोरलेन हाईवे से देवास का विकास |
सड़क के दोनों तरफ फिलिंग स्टेशन समेत चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इसी सड़क के दोनों तरफ सरकारी जमीनों पर इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किया जाएगा। जिससे बाहरी निवेशक भी यहां निवेश करेंगे। Ujjain Garoth four lane highway
40 किलोमीटर के बीच दो बड़े जंक्शन प्वाइंट और 20 छोटे जंक्शन रहेंगे। सड़क पर एक रेलवे ओवर ब्रिज समेत दो बड़े पुल बनाए गए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित छोटी सड़कों पर आरसीसी बॉक्स बनाकर फोर लाइन सड़कें बनाई जाएंगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक