बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर तेज बारिश के चलते महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं मलबे में अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है। वहीं रेस्क्यू टीम राहत और बचाव के काम में जुटी हुई है। बता दें कि उज्जैन में तेज बारिश लगातार जारी है। इससे रेस्क्यू में परेशानी आ रही है।
उज्जैन से इस वक्त की बड़ी खबर
— TheSootr (@TheSootr) September 27, 2024
➡भारी बारिश से महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, मलबे में 10 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका
➡मंदिर के 4 नबंर गेट के पास बनी दीवार ढही#Ujjain #Mahakaleshwar #BreakingNews #MPNews #TheSootr https://t.co/Vsg2hEDWqc pic.twitter.com/NYRuCnSsnb
कई लोग खड़े थे दीवार के किनारे
घटना की एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक भारी बारिश हो रही थी, और हम छाता लेकर गेट नंबर चार के गेट पर खड़े हुए थे। तभी अचानक दीवार गिर गई, जिससे दो महिला और एक बच्चा दीवार के नीचे दब गया था। दीवार गिरने के कारण और कितने श्रद्धालु घायल हुए, इसकी जानकारी महिला को नहीं थी।
बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर बचाव काम शुरू कर दिया है, लेकिन बारिश होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन करने में दिक्कत आ रही है। अब भी मलबे में कई श्रद्धालुओं के दबे होने की सूचना है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तेज बारिश होने के कारण अचानक दीवार गिर गई, जिसमें कुछ लोग दब गए। अधिकांश घायल महाकाल मंदिर के सामने पूजा की सामग्री बेचने वाले हैं।
मरने वालों की हुई पहचान
महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार की दीवार गिरने से जिन दो लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान फरीन पति आजाद राठौर और अजय पिता ओमनाथ योगी के रुप में हुई है। वहीं घायल शारदा बाई और रूही उम्र को बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर रेफर किया गया है।
मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान
उज्जैन में दीवार गिरने से मरने वाले और घायल हुए लोगों को मध्य प्रदेश सरकार ने आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। सीएम मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए इस घटना पर दुख जताया हैं। साथ ही मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक