Ujjain : महाकाल लोक परिसर में सुरक्षा बढ़ाने के बाद भी एक संदिग्ध महिला पकड़ी गई है। महिला ने अपना नाम मंजू परमार बताया, लेकिन उसके पास से इस्लाम धर्म से जुड़ी सामग्री और कई नामों के आधार कार्ड मिले हैं। पुलिस अब हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। दरअसल, आतंकी धमकियों के बाद उज्जैन महाकाल मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसी सिलसिले में बुधवार को सुरक्षाकर्मियों ने महाकाल लोक में एक संदिग्ध महिला को पकड़ा।
पुलिस को गुमराह किया
पुलिस का कहना है कि संदिग्ध महिला से पूछताछ के दौरान उसने भागने की कोशिश की। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर महाकाल थाने ले जाया गया। उसके पास से कई आधार कार्ड बरामद हुए हैं। इसमें मंजू परमार, रुखसार, शिफा शेख राजस्थान, फारूक और एक अन्य नाम छपा है। महिला के पास से एक काला बैग भी बरामद हुआ है। उसी बैग में अन्य सामान मिला है। पुलिस का कहना है कि महिला कुछ भी साफ-साफ नहीं बता रही है। उसके पास ये आधार कार्ड कहां से आए और इनका उससे क्या संबंध है जैसे सवालों पर वह गुमराह कर रही है।
फर्जी नाम से यहां घूम रही थी
एएसपी नितेश भार्गव का कहना है कि महिला के पास कुल पांच आधार कार्ड मिले हैं, जिसमें अलग-अलग नाम दर्ज हैं। साथ ही उसके बैग से इस्लाम धर्म से जुड़ी सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस को शक है कि महिला फर्जी नाम से यहां घूम रही थी और उसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं। उसे हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि उस महिला की पहचान और गतिविधियों की विस्तृत जांच की जाएगी। महाकाल लोक परिसर और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। संभावना है कि इस महिला के साथ और भी लोग हो सकते हैं। अगर ऐसा पाया जाता है तो अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।
उर्दू में छपी किताब, स्टीकर मिले
महाकाल लोक में तलाशी के दौरान सुरक्षाकर्मियों को उसके पास उर्दू में छपी एक किताब, नारे लिखे स्टीकर, एक हिजाब और एक हैंड पर्स मिला। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि महिला के पास दस्तावेज मिले हैं, जांच और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।