ujjain mbbs student suicide : उज्जैन जिले के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में एमबीबीएस के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्र ने जब आत्महत्या की तब घर में कोई भी नहीं था। छात्र की छोटी बहन स्कूल से जब घर लौटी तो उसने अपने भाई को फंदे पर लटका हुआ देखा। फांसी की खबर लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब पुलिस ने छात्र का मोबाइल चेक किया तो उसने गूगल में सर्च किया था कि आत्महत्या कैसे करें। हालांकि. घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
इंदौर में दोस्त के साथ रहता था
पुलिस का कहना है कि वसंत विहार कॉलोनी का रहने वाला पंशुल पिता संतोष व्यास एमजीएम कॉलेज इंदौर से एमबीबीएस का छात्र था। पंशुल इंदौर में अपने दोस्त के साथ फ्लैट लेकर रहता था। पिछले दिनों वह छुट्टी पर घर गया था। परिजनों ने बताया कि पंशुल के पिता संतोष व्यास एमआईटी कॉलेज में प्रोफेसर हैं और मां प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं और छोटी बहन चार्वी स्कूल में पढ़ती है।
गर्भकाल …
मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
मंगलवार 10 सितंबर सभी लोग अपने-अपने काम पर चले गए थे, इस दौरान पंशुल घर पर अकेला था। दोपहर में बहन चार्वी स्कूल से आई तो दरवाजा खुला था। अंदर पहुंचने पर उसने भाई पंशुल को फांसी के फंदे पर लटका देखा। इसी दौरान उसकी मां पल्लवी भी घर आ गई थी। मां ने बेटे को फंदे पर लटका देखा और शोर मचाया, स्कूल स्टाफ का वाहन चालक शोर सुनकर घर पहुंचा। इसके बाद तीनों ने पंशुल को फंदे से उतारकर प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अपने रूममेट्स से प्रताड़ित था पंशुल
पुलिस ने जब पंशुल का मोबाइल चेक किया तो हैरान हो गए, क्योंकि उसके मोबाइल में कुछ करीबी दोस्तों के साथ हुई कई चैट मिली। चैट में पंशुल ने अपने रूममेट्स से प्रताड़ित होने का जिक्र किया था उसके रूममेट एक समुदाय से संबंधित हैं। जिसे लेकर वे हमेशा पंशुल को नीचा दिखाते रहते थे। पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो पंशुल के चचेरे भाई ने बताया कि रूममेट्स उनके धर्म के बारे में बातें करते थे और उसको परेशान करते थे।
कोई मेरे रूममेट को मार दो
यही कारण है कि पंशुल परेशान रहने लगा और डिप्रेशन का शिकार हो गया। पंशुल ने इसका जिक्र चैट में अपने दोस्त से किया था। परेशान होकर वह अपने घर उज्जैन आ गया। पंशुल के परिजन वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने की योजना बना रहे थे, घरवालों को पंशुल के मानसिक तनाव में होने की जानकारी नहीं थी। पंशुल ने अपने दोस्तों से डिप्रेशन का भी जिक्र किया था। पंशुल ने अपने दोस्त से अपनी स्थिति को साझा करते हुए लिखा था कि उसकी मरने की इच्छा हो रही है और वो बहुत परेशान है। उसने अपने दोस्त से यह भी कहा कि कोई मेरे रूममेट को मार दो।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक