New Update
/sootr/media/media_files/2025/07/07/ujjain-mohram-juloos-2025-07-07-07-50-01.jpg)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
उज्जैन में रविवार रात को निकले मोहर्रम के जुलूस के दौरान अचानक स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कुछ लोग बैरिकेड्स को तोड़ते हुए प्रतिबंधित मार्ग की ओर बढ़ने लगे। पुलिस के जरिए रोकने पर भी वे नहीं रुके। इसके चलते पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं इस मामले में आयोजक समेंत 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मोहर्रम जुलूस के आयोजन को लेकर पिछले 10 दिनों से आयोजकों के साथ बैठकें की गई थीं। इसमें उन्हें निर्धारित मार्ग पर जुलूस निकालने की अनुमति दी गई थी। बैठक के मिनिट्स पर आयोजकों ने हस्ताक्षर किए थे। लेकिन आयोजकों ने अचानक बैरिकेड्स तोड़कर जुलूस को अब्दालपुरा की ओर मोड़ने की कोशिश की। इसके चलते दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और भीड़ को तितर-बितर किया।
पुलिस ने आयोजक इरफान खान समेंत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि उन्होंने पुलिस के आदेशों का पालन नहीं किया। साथ ही, जुलूस को गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश की।
उज्जैन में मोहर्रम जुलूस के दौरान विवाद, बेकाबू भीड़ ने तोड़े बैरिकेड, पुलिस ने भांजी लाठियांhttps://t.co/ixqnRLlzBv#Ujjain #Moharram #Police #madhyapradesh #MPNews #viralvideo #TheSootr |@collectorUJN@SP_Ujjain https://t.co/Gj44fw9bCa
— TheSootr (@TheSootr) July 7, 2025
जुलूस की सुरक्षा के लिए 650 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही थी। जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजर रहा था। इसमें प्रमुख स्थान थे इमामबाड़ा, चौराहा, फव्वारा चौक, दौलतगंज और तोपखाना।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
Moharram | ujjain | police | मध्य प्रदेश | MP | MP News | Madhya Pradesh