नागपंचमी पर 28 जुलाई को रात 12 बजे खुलेंगे नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, 24 घंटे होंगे दर्शन

नागपंचमी पर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट 28 जुलाई को रात 12 बजे खोले जाएंगे, जहां श्रद्धालुओं को विशेष व्यवस्था के तहत दर्शन करने का अवसर मिलेगा। इस दिन भगवान नागचंद्रेश्वर की पूजा से जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।

author-image
Kaushiki
New Update
nag panchami 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राम सिंह चौहान @ उज्जैन

हर साल, नागपंचमी के अवसर पर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के ऊपर विराजित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट एक दिन के लिए खुलते हैं। इस साल नागपंचमी पर्व 29 जुलाई को मनाया जाएगा लेकिन इसके पहले, 28 जुलाई को रात 12 बजे इस पवित्र मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

इसके बाद, 29 जुलाई की रात 12 बजे तक 24 घंटे तक लगातार दर्शन होंगे। नागचंद्रेश्वर मंदिर का महत्व विशेष है, और इसकी परंपरा केवल नागपंचमी पर ही निभाई जाती है।

श्रद्धालु इस दिन भगवान नागचंद्रेश्वर की पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंच सकते हैं। इस अवसर पर मंदिर के दर्शन से उन्हें विशेष कृपा प्राप्त होती है, जो उनके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आती है।

Sawan somwar, Nag Panchami today, nagchandreshwar mahakal, ujjain mahakaleshwar  mandir, mahakal sawari | सावन सोमवार और नाग पंचमी का योग आज: उज्जैन के महाकालेश्वर  मंदिर में हैं ...

कलेक्टर कार्यालय में नागपंचमी आयोजन की बैठक

नागपंचमी पर्व के आयोजन और मंदिर में दर्शनार्थियों की व्यवस्था को लेकर कलेक्टर रोशन कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक और महंत विनीत गिरी जी महाराज के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई, ताकि दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मंदिर में बने एयरो ब्रिज की क्षमता का तकनीकी परीक्षण करें। यह ब्रिज IIT रुड़की द्वारा निर्मित किया गया है।

Nagpanchami 2024: महाकाल मंदिर के शिखर पर विराजित हैं दुर्लभ विग्रह  नागचंद्रेश्वर, नागपंचमी पर कर सकेंगे दर्शन | Patrika News | हिन्दी न्यूज

दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था

नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु कर्कराज मंदिर की पार्किंग में अपनी गाड़ियां पार्क करेंगे। इसके बाद, वे भीलसमाज धर्मशाला में स्थित जूता स्टैंड पर अपने जूते-चप्पल रखेंगे। 

इसके बाद श्रद्धालु गंगा गार्डन के पास कतारबद्ध होंगे। वहां से उन्हें एक विशेष मार्ग के माध्यम से चारधाम मंदिर होते हुए एयरो ब्रिज तक पहुंचना होगा, जहां से वे नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन करने जाएंगे।

Naag Panchami on 25 july, Naag chandreshwar Temple ujjain, Mahakaleshwar  jyotirlinga online darshan booking, Nag chandreshwar online darshan, myth  about nag chandreshwar temple | 25 जुलाई को नाग पंचमी: उज्जैन के महाकाल

दर्शन के बाद का मार्ग

दर्शन के बाद, श्रद्धालु एयरो ब्रिज से विश्राम धाम रैंप, बड़ा गणेश के सामने से होते हुए हरसिद्धि चौराहा और हरसिद्धि धर्मशाला के सामने से गंतव्य तक पहुंचेंगे। इस दौरान मंदिर की व्यवस्था पूरी तरह से सुव्यवस्थित की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और वे आसानी से दर्शन कर सकें।

नागचंद्रेश्वर मंदिर का महत्व

नागचंद्रेश्वर मंदिर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के ऊपर स्थित है, और इसका धार्मिक महत्व अत्यधिक है। यह मंदिर हर साल नागपंचमी पर श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है, जो भगवान नागचंद्रेश्वर की विशेष पूजा करते हैं। इस मंदिर के दर्शन से विशेष कृपा प्राप्त होती है, और यह दिन भगवान शिव और नाग देवता की उपासना का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

Tags : उज्जैन का नागचंद्रेश्वर मंदिर | साल में एक दिन खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर | महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन | महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग परिसर | उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर | उज्जैन महाकालेश्वर | nagachandreshwar temple | Baba Mahakal | baba mahakal ujjain | MP News | Madhya Pradesh

MP News Madhya Pradesh उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन उज्जैन का नागचंद्रेश्वर मंदिर साल में एक दिन खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर baba mahakal ujjain Baba Mahakal उज्जैन महाकालेश्वर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन नागचंद्रेश्वर मंदिर nagachandreshwar temple महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग परिसर ujjain