बदमाशों ने बनाया शराब कंपनी को निशाना, करीब 18 लाख रुपए लूटकर फरार

उज्जैन के नागदा में पांच बदमाशों ने शराब कंपनी से 18 लाख 30 हजार रुपए की लूट की है। बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था और सभी हथियार लिए हुए थे। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
ujjain nagda

ujjain nagda Photograph: (ujjain nagda)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में दिनदहाड़े 18 लाख 30 हजार रुपए की लूट की वारदात ने सनसनी फैला दी। पांच हथियारबंद बदमाशों ने एक शराब कंपनी के ऑफिस को निशाना बनाया और कर्मचारियों को बंधक बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

बदमाशों ने दिनदहाड़े दी वारदात को अंजाम

स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर आए पांच बदमाशों ने उज्जैन के नागदा में शराब कंपनी के ऑफिस में घुसकर 18.30 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने देशी कट्टा और चाकू की नोक पर कर्मचारियों को बंधक बनाया और धमकी देकर नकदी लूट ली।

पूर्व कर्मचारी की मिली संलिप्तता

डीआईजी नवनीत भसीन ने बताया कि लूट में एक पूर्व कर्मचारी शामिल था, जिसे हाल ही में नौकरी से निकाला गया था। बदमाश ऑफिस के सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए, हालांकि क्षेत्रीय सीसीटीवी में उनकी गतिविधियां कैद हो गई हैं।

पांचों बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था 

नागदा के प्रकाश नगर की गली नंबर-1 में शिवा बाबा शराब कंपनी का ऑफिस है। बुधवार सुबह ऑफिस खुलते ही यहां दो स्पोर्ट्स बाइक पर 5 बदमाश पहुंचे। वे कंपनी के दफ्तर में घुसकर कैश और सोने की चेन लूट ले गए। बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था और सभी हथियार लिए हुए थे। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इसमें बदमाश भागते हुए दिखाई दिए हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

 

उज्जैन न्यूज मध्य प्रदेश Nagda शराब कंपनी ujjain एमपी हिंदी न्यूज नागदा