/sootr/media/media_files/evW4Ql5mFPSlToR9qRYU.jpg)
Ujjain News : उज्जैन के नानाखेड़ा ( Ujjain Nanakheda ) में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के मरने के बाद मानसिक संतुलन खो दिया। पत्नी की हार्ट अटैक से मौत होने के बाद व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या ( suicide ) से पहले उसने चार लाख रुपए कैंची से काटकर ( four lakh rupees cut with scissors ) घर के बाहर उड़ा दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें...
नर्सिंग छात्रा के साथ मुंह बोले भाई ने कराया गैंगरेप , बैतूल की रहने वाली है युवती
नानाखेड़ा टीआई नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब चार बजे नानाखेड़ा स्थित समुद्र मंथन चौराहे पर एक व्यक्ति ने स्वयं पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर इंदौर के एमवाचएच अस्पताल रैफर कर दिया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेश रावल उम्र 60 वर्ष निवासी खंडेलवाल नगर के रूप में हुई है।
दो दिन पहले पत्नी की मौत
सुरेश रावल की पत्नी का दो दिन पूर्व हार्ट अटैक आने के कारण निधन हो गया था। इसके बाद से ही रावल काफी परेशान हो गए थे। उनका मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया था। लोगों का कहना है कि गुरुवार रात को रावल ने करीब चार लाख रुपये कैंची से काटकर अपने घर के बाहर उड़ा दिए थे। इसे कुछ लोग उठाकर ले गए। रात को ही रावल घर से कहीं चले गए थे। शुक्रवार तड़के नानाखेड़ा चौराहे पर आग लगा ली थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।