उज्जैन पुलिस और वी केयर फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से श्रद्धालुओं की मदद के लिए महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल लोक में तीन सहायता केंद्र बनाए जाएंगे। इन सहायता केंद्रों से परिजनों से बिछड़े और अन्य जरूरतमंद श्रद्धालुओं को भोजन, कपड़े और अस्थाई रूप से आवास की व्यवस्थाएं उपलब्ध होगी। ये मदद केंद्रों की श्रावण के पहले दिन यानी 22 जुलाई से की जाएगी। महाकाल लोक, महाकाल मंदिर के गेट नंबर-4 और निर्गम द्वार पर सहायता केंद्र बनाए जाएंगे।
सीएसपी ओपी मिश्रा ने दी जानकारी
कोतवाली सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया महाकाल लोक, महाकाल मंदिर के गेट नंबर-4 और निर्गम द्वार पर सहायता केंद्र बनाए जाएंगे। केंद्र बनाने के लिए जगह देने को लेकर जल्द ही मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारियों से चर्चा करेंगे। वैकल्पिक रूप से हमारे पास इन स्थानों पर प्री-पेड बूथ और पुलिस चौकी भी उपलब्ध है।