/sootr/media/media_files/2025/05/05/AfL5g6vRsTFyQY1WBHs8.jpg)
MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन (Ujjain Railway Station) पर एक सनसनीखेज वारदात हुई। प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर स्थित टिकट काउंटर पर बैठे टिकट क्लर्क यशित सोनकर पर एक अज्ञात बदमाश ने मिर्च पाउडर फेंककर हमला कर दिया और 35,000 रुपए लूटकर फरार हो गया।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
घटना के वक्त टिकट क्लर्क कैश गिनने में व्यस्त थे। तभी एक व्यक्ति पीछे के रास्ते से केबिन में घुसा और यशित सोनकर की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। जब तक टिकट क्लर्क को कुछ समझ में आता, आरोपी ने उसकी आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया और उनके हाथ से 500-500 रुपये के नोटों की गड्डी छीन ली और फरार हो गया।
CCTV फुटेज में कैद हुआ आरोपी
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी (GRP Police) और आरपीएफ (RPF) की टीमें स्टेशन पर पहुंचीं और CCTV फुटेज खंगालने लगीं। एक फुटेज में संदिग्ध युवक प्लेटफॉर्म पर घूमता दिखाई दे रहा है। थाना प्रभारी सोहनलाल पाटीदार ने बताया कि आरोपी की पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी जल्द संभव है।
अभी तक आरोपी का सुराग नहीं
पुलिस ने उज्जैन और आसपास के इलाकों में रातभर दबिश (Raids) दी, लेकिन अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) और स्थानीय पुलिस मिलकर घटना की तफ्तीश कर रहे हैं।
FAQ
thesootr links