साधु से मारपीट और अभद्रता पर भड़की कांग्रेस, अरुण यादव ने कहा- बीजेपी के राज में सुरक्षित नहीं साधु-संत

मध्‍य प्रदेश के नागदा में साधु से मारपीट और लंगोट उतारने के मामले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। यादव ने एक्स पर साधु का वीडियो भी अपलोड किया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Ujjain Sadhu assault case Arun Yadav targets BJP
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के उज्जैन में महिला से रेप कांड ( ujjain rape case) के बाद अब नागदा में साधु से मारपीट और लंगोट उतारने का मामला सामने आया है। मामले में कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav) ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का सनातन विरोधी चेहरा फिर सामने आया है। बीजेपी के राज में अब साधु - संत भी सुरक्षित नहीं हैं।

बीजेपी नेता के भाई पर लंगोट उतारने का आरोप

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण सुभाषचंद्र यादव ने एक्स पर लिखा कि बीजेपी का सनातन विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है। बीजेपी के राज में अब साधु संत भी सुरक्षित नहीं हैं। बीजेपी नेता पूर्व कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत के भाई लक्ष्मण शेखावत और विक्की शुक्ला ने उज्जैन के नागदा में साधु गोपाल दास की लंगोट उतारकर नग्न किया एवं उसके बाद मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।  आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

अरुण यादव ने अपलोड किया साधु का वीडियो

अरुण यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो भी अपलोड किया है। वीडियो में मारपीट के शिकार साधु बता रहे हैं कि कुछ लोग शराब पी रहे थे। उन लोगों ने महंत के आश्रम में जाने से रोका साथ ही पूछताछ कर अभद्रता की गई। आरोपी कभी कहते गायत्री मंत्र बताओ तो कभी कहते राम मंत्र बताओ। इस पर साधु कहते हैं कि मैं कुछ नहीं जानता... इसके दो घंटे तक रोका गया और मारपीट की गई। साथ ही साधू ने मारपीट करने वालों के उनके नाम बताए हैं।

गर्भकाल…

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Ujjain Sadhu assault case Arun Yadav उज्जैन रेप केस Ujjain rape case पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण सुभाषचंद्र यादव साधु को नग्न करने का मामला अरुण यादव का बीजेपी पर हमला बीजेपी सनातन विरोधी पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव नागदा में साधु की लंगोट उतारी नागदा साधु से मारपीट मामला