/sootr/media/media_files/2025/07/17/ujjain-school-2025-07-17-14-46-35.jpg)
राम सिंह @ उज्जैन
उज्जैन के नागपुरा गांव स्थित शासकीय मिडिल स्कूल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्कूल के शिक्षक शकील मोहम्मद पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और छात्रों पर धर्म विशेष को थोपने के गंभीर आरोप लगे हैं। छात्रों और उनके परिजनों ने शिक्षक पर भारत माता की तस्वीर जलाने और हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
छात्रों ने कहा– कुरान पढ़ने और नमाज़ बोलने को किया मजबूर
शिकायतकर्ता रोहित राठौर ने बताया कि उनका भतीजा अनुराग राठौर कक्षा 6वीं का छात्र है। अनुराग और उसके दोस्तों—कमल, भोला, अनुष्का सिंह, पवन प्रजापति, अंजली वर्मा, पिंकी, वर्षा और चेतन ने शिक्षक पर क्लास में कुरान पढ़ने और नमाज बोलने की ट्रेनिंग देने’ का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
बच्चों को धमकी– किसी को बताया तो जान से मार देंगे
अनुराग ने बताया कि 11 जुलाई को छुट्टी के बाद करीब 4 बजे, उनके सामने ही शकील सर ने भारत माता की तस्वीर को आग के हवाले कर दिया और सरस्वती माता, गणेश जी जैसी तस्वीरें तोड़ दीं। इसके बाद उन्होंने छात्रों को धमकाया अगर किसी को बताया तो जान से खत्म कर दूंगा।
स्कूल के बाहर मिली अधजली तस्वीर, बच्चों ने भी दी पुष्टि
घटना की जानकारी मिलते ही रोहित राठौर अपने दोस्त लालचंद विश्वकर्मा के साथ स्कूल पहुंचे। स्कूल के बाहर अधजली भारत माता की तस्वीर मिली। मौके पर मौजूद बच्चों वर्षा, भोला, कमल, अनुराग ने भी इस कृत्य की पुष्टि की। सभी ने बताया कि यही तस्वीर शिक्षक ने जलाई थी।
हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, थाने में दर्ज हुई FIR
घटना की खबर फैलते ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और ग्रामीणों ने थाना घेर लिया। थाना प्रभारी और संकुल प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। शिकायत के बाद झारड़ा पुलिस ने शिक्षक शकील मोहम्मद के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने, धार्मिक प्रतीकों के अपमान और धमकी देने जैसे गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। शिक्षक को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ऐसे समझिए पूरी खबर
|
पूर्व में भी विवादास्पद गतिविधियों की चर्चा, जांच में जुटी पुलिस
सूत्रों के अनुसार शकील मोहम्मद पहले लसूड़िया मंसूर और अन्य स्थानों पर भी विवादास्पद गतिविधियों में शामिल रहे हैं। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि जांच के बाद ही करेगी। झारड़ा टीआई आनंद भाबोर ने बताया शिक्षक के खिलाफ धर्म विशेष को बढ़ावा देने और धार्मिक प्रतीकों के अपमान का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
MP News | हिंदू देवी देवताओं का अपमान | सरकारी शिक्षक | ujjain धार्मिक विवाद