/sootr/media/media_files/4fYgTpUjZNJPvmeLmJd4.jpg)
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवीराजे सिंधिया के निधन के बाद से ही सिंधिया महल में उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसमें कई दिग्गज नेता के साथ - साथ ग्वालियर की जनता भी राजमाता को श्रद्धांजली देने पहुंच रही है। वहीं अब राजमाता माधवीराजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी सिंधिया महल पहुंची। इस दौरान सिंधिया खुद उमा भारती का हाथ पकड़कर अंदर ले गए। वही्ं सिंधिया के साथ उनकी पत्नि प्रियदर्शन राजे सिंधिया भी मौजूद रहीं।
क्या बोली उमा भारती
उमा भारती ने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद कहा, मैं ज्योतिरादित्य जी को यह बताने आई हूं, कि मैं उन्हें मां का अभाव कभी खलने नहीं दूंगी। मैं पूरी तरह से इस घड़ी में उनके साथ हूं। मैं पूरे जीवन भर उनको माता-पिता का अभाव खलने नहीं दूंगी, मैं ज्योतिरादित्य की में बहुत बड़ा भविष्य देखती हूं।
अमित शाह ने पुरानी इच्छा को किया पूरा
इसी के साथ उमा भारती कहती हैं कि अमित शाह जी ने बहुत अच्छा किया, जो ज्योतिरादित्य को भारतीय जनता पार्टी में ले आये। उन्होंने बताया कि राजमाता साहब की इच्छा थी कि माधवराव सिंधिया जनसंघ में आ जाएं, उसके बाद भारतीय जनता पार्टी में आए, लेकिन वह नहीं हो पाया, लेकिन अमित शाह जी ने वर्षों पुरानी इक्षा पूरी कर दी है। मैं तो वैसे भी अपना बेटा मानती हूं, उनके प्रति स्नेह रखती हूं। इसलिए इस घड़ी में उसे परिवार के साथ बैठने के लिए आई हूं।